आप भी खरीदते हैं बाजार में मिलने वाला सस्ता Tempered Glass, नुकसान जानकर हो जाएंगे हैरान

Tempered Glass: क्या आप भी अपने स्मार्टफोन पर टेम्पर्ड ग्लास का यूज करते हैं? अगर आप इसके लिए बाजार से 100 रुपये वाले प्रोटेक्टर खरीदते हैं, तो कुछ बातें जरूर जान लेनी चाहिए. आइए जानते हैं क्या होता है सस्ते टेम्पर्ड ग्लास का नुकसान.

Advertisement
Tempered Glass Tempered Glass

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • Tempered Glass यूज करते हैं तो कुछ बातों का रखें ध्यान
  • Tempered Glass और Plastic स्क्रीन प्रोटेक्टर दोनों आते हैं
  • प्लास्टिक प्रोटेक्टर की लाइफ होती है ज्यादा

स्मार्टफोन पर स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले सस्ते टेम्पर्ड ग्लास (Tempered Glass) अपने फोन पर लगवा लेते हैं और मानते हैं कि उनका डिवाइस अब सुरक्षित है, लेकिन ऐसा होता नहीं है.

पॉकेट से गिरने भर से फोन पर लगे यह टेम्पर्ड ग्लास टूट जाते हैं और कई बार तो स्मार्टफोन की स्क्रीन भी इन हादसों का शिकार हो जाती है. आज हम स्क्रीन गार्ड को लेकर कुछ बातें करेंगे, जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए. 

Advertisement

दो तरह के आते हैं स्क्रीन गार्ड

बाजार में दो तरह के स्क्रीन गार्ड मिलते हैं, जिसमें पहला ग्लास वाला है और दूसरा प्लास्टिक वाला है. स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल यूजर्स Smartphone की स्क्रीन को प्रोटेक्शन की एक और लेयर प्रोवाइड करने के लिए करते हैं. प्लास्टिक गार्ड की बात करें तो यह काफी मजबूत होते हैं और इनकी लाइफ ज्यादा होती है.

इस तरह के स्क्रीन गार्ड आपके फोन की स्क्रीन को टेम्पर्ड ग्लास के मुकाबले ज्यादा प्रोटेक्ट करते हैं. दूसरे अच्छी बात है कि इनकी लाइफ ग्लास के मुकाबले ज्यादा होती है और इन्हें लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है.

हालांकि, इनकी कई खामियां भी हैं. चूंकि यह प्लास्टिक के बने होते हैं, इसलिए इनपर स्क्रैच जल्दी आते हैं और यह तेजी से क्लियरिटी भी खो देते हैं. इन पर अक्सर फिंगरप्रिंट के निशान रह जाते हैं. कई बार यह स्क्रीन के साथ-साथ यूजर्स को भी नुकसान पहुंचा देते हैं. 

Advertisement

क्या यूज करना चाहिए Tempered Glass?

वहीं टेम्पर्ड ग्लास की बात करें तो इनमें आपको लगभग वह सारी चीजें मिलती हैं, जो प्लास्टिक वाले स्क्रीन प्रोटेक्टर में नहीं मिलती है. प्लास्टिक स्क्रीन प्रोटेक्टर के मुकाबले यह महंगे होते हैं. हालांकि, बाजार में मिलने वाले 100 रुपये के टेम्पर्ड ग्लास की क्वालिटी ऐसी नहीं होती है कि वह अपने फोन की स्क्रीन की सुरक्षा कर सके. बल्कि इस तरह के टेम्पर्ड ग्लास से आपकी स्क्रीन को ज्यादा ही नुकसान पहुंचता है. 

रखें इन बातों का ध्यान

अच्छा क्वालिटी के टेम्पर्ड ग्लास के लिए आपको 1000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. जबकि बाजार में सिर्फ ग्लास के टूकड़े को टेम्पर्ड ग्लास के नाम पर 100 रुपये में बेचा जाता है. इस तरह के ग्लास का इस्तेमाल करने से आप खुद को भी घायल कर सकते हैं. कई बार ऐसा देखा गया है कि सस्ते ग्लास प्रोटेक्टर हल्की चोट से भी टूट जाते हैं और कई यूजर्स इन्हें टूटी हुई स्थिति में भी यूज करते हैं. 

ऐसा करने से आप न सिर्फ अपने फोन को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि खुद को भी रिस्क में डाल रहे हैं. ये ग्लास इतना शार्प होता है कि आपकी उंगलियों को आसानी के काट सकता है. इसलिए बेहतर हो कि आप अच्छी क्वालिटी का टेम्पर्ड ग्लास यूज करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement