Redmi ने भारतीय बाजार में अपना वियरेबल डिवाइस Redmi Smart Band Pro लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्ट बैंड बड़ी स्क्रीन, 110 से ज्यादा वर्कआउट मोड और 14 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसमें आपको SpO2 फीचर भी मिलता है. इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Smart TV X43 भी लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आता है.
रेडमी ने अपना लेटेस्ट बैंड Redmi Smart Band Pro लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये है. हालांकि, लॉन्च ऑफर के साथ आप इसे 3,499 रुपये में खरीद सकेंगे. ये ऑफर सीमित समय के लिए है. इसे आप Amazon और mi.com से खरीद सकते हैं. बैंड की पहली सेल 14 फरवरी को होगी.
अपने लेटेस्ट इवेंट में Redmi ने X-सीरीज में टीवी लॉन्च किया है. Redmi Smart TV X43 की कीमत 28,999 रुपये है. इस टीवी को आप 16 फरवरी की दोपहर 12 बजे Mi.com, Amazon, MI Home और दूसरे रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकेंगे. इस पर 1500 रुपये का डिस्काउंट Kotak बैंक कार्ड्स पर मिलेगा.
Redmi Smart Band Pro में 1.47-inch की (194x368 pixels) AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 282 pixel डेंसिटी, 100 परसेंट NTSC color gamut और 450nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें 200mAh की बैटरी दी गई है, जो 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करती है. कंपनी की मानें तो पावर सेविंग मोड में इसे 20 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
रेडमी के लेटेस्ट बैंड में हर्ट रेट सेंसर, लाइट सेंसर और six-axis सेंसर मिलता है. यह 5-ATM सर्टिफाइड है. इसमें Bluetooth v5 का सपोर्ट मिलता है. इसे Android 6 या iOS 10.0 के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. बैंड का वजह सिर्फ 15 ग्राम है. फिटनेस बैंड आपकी स्लीप साइकिल, वर्कआउट मोड को ट्रैक कर सकता है. इसमें काई सारे ऑप्शन मिलते हैं. साथ ही इसे 50 से ज्यादा वॉच फेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
Redmi Smart TV X43 में आपको 4K HDR डिस्प्ले मिलता है. यह टीवी Dolby Vision, 30W स्पीकर, Dolby Audio, Patch Wall 4 के साथ आता है. यह Android TV प्लेटफॉर्म पर काम करात है. इसमें आपको 43-inch की स्क्रीन मिलती है.
aajtak.in