Xiaomi भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Redmi 15C है. इसकी लॉन्चिंग की डिटेल्स कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है और कई खास फीचर्स का खुलासा भी हो चुका है. इसमें 6000mAh की बैटरी और 50MP का रियर कैमरा मिलेगा. इसमें मीडियाटेक का चिपसेट यूज किया जाएगा.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Redmi 15C 5G के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है. इसमें कुछ फीचर्स का खुलासा किया है. इसमें स्मार्टफोन का बैक पैनल भी दिखाया गया है, जिससे कैमरा सेंसर की जानकारी मिलती है. रेडमी का अपकमिंग स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में दस्तक देगा जो डस्क पर्पल, मूनलाइट ब्लू और मिडनाइट ब्लैक नाम हैं.
Redmi 15C 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 15C 5G में एंटरटेनमेंट के लिए एक बड़ा डिस्प्ले यूज किया है. Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि इसमें 6.9 Inch का डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूद बनाने का काम करेगा.
यह भी पढ़ें: फ़ोन बंद होने के बाद भी चालू! कैसे चलता है फर्जी स्मार्टफोन शटडाउन स्कैम?
Redmi 15C 5G का चिपसेट
Redmi 15C 5G में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट का यूज किया जाएगा. इसके साथ Xiaomi Hyper OS 2 का यूज किया जाएगा. साथ ही इसमें सर्कल टू सर्च और Gemini का भी सपोर्ट मिलेगा.
Redmi 15C 5G की बैटरी
Redmi 15C 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. ये जानकारी Amazon India पर लिस्टेड माइक्रोसाइट पर दी है. इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी भी मिलेगी, जो खुद कंपनी ने कंफर्म कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: नकली तो नहीं है आपका स्मार्टफोन? ये सरकारी पोर्टल दिखा देगा पूरा रिपोर्ट कार्ड
Redmi 15C 5G की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi 15C 5G की शुरुआती कीमत 12 हजार रुपये हो सकती है. इसमें 4GB Ram वेरिएंट को दिया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी ऑफिशियल कीमत का खुलासा नहीं किया है.
aajtak.in