Xiaomi Mi A3 को मिलने लगा Android 11 का नया अपडेट, फिर भी कुछ दिक्कतें

Xiaomi Mi A3 के लिए कंपनी ने एक बार से Android 11 अपडेट पुश करना शुरू कर दिया है. पिछले अपडेट के बाद MI A3 खराब होने शुरू हो गए थे.

Advertisement
Mi A3 Mi A3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • Xioami के Mi A3 में फिर से मिलना शुरू हुआ Android 11 अपडेट
  • Xiaomi Mi A3 में स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है, हालांकि फिर से कुछ यूजर्स को हो रही समस्या

पिछले कुछ दिनों से Mi A3 का सॉफ्टवेयर अपडेट काफी चर्चा में है. हाल ही में इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने Android 11 का अपडेट पुश करना शुरू किया. इसके बाद से यूजर्स का फोन काम करना बंद कर दिया. 


Xiaomi ने हालांकि ये कहा है कि जिन लोगों के फोन Mi A3 में नए अपडेट आने से खराब हुए हैं वो इसे फ्री में सर्विस सेंटर पर ठीक करा सकते हैं. इसके बाद कंपनी ने कुछ समय के लिए एंड्रॉयड अपडेट रोक दिया. अब यूजर्स को Mi A3 में नया अपडेट दिया जा रहा है. 

Advertisement


Xiaomi Mi A3 को Android 11 का नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस वर्जन का नाम 12.0.3.0 है. ये अपडेट तब दिया जब पिछले अपडेट में फोन ब्रिकिंग की प्रॉब्लम आ रही है. आसान भाषा में कहे तो फोन ऑन नहीं हो पा रहा था. इसे ही टेक्निकल लैंग्वेज में ब्रिकिंग कहते है.


अब कंपनी की ओर से नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस अपडेट का साइज 1.40GB का है. इसमें दिसंबर का Android security patch दिया गया है.

Xiaomi ने दावा किया है कि नए अपडेट में फोन ब्रिकिंग जैसी कोई प्रॉब्लम नहीं है. इस अपडेट में बेहतर ऑडियो एक्सपेरियंस, बेहतर डू नॉट डिस्टर्ब जैसे फीचर्स शामिल है. कई यूजर ने इस नए अपडेट के बाद स्लो चार्जिंग और WiFi-Calling नहीं मिलने की शिकायत की है.

Advertisement


कंपनी ने कहा है कि पिछले अपडेट की वजह से जिनका फोन खराब हुआ है वो Xiaomi के सर्विस सेंटर में जाकर अपना फोन फ्री ऑफ कॉस्ट ठीक करवा सकते है. फोन को बिना वारंटी के भी फ्री में ठीक करवाया जा सकता है.


इससे पहले भी Android 9 से 10 पर अपडेट के टाइम काफी खामियां सामने थी. जिसको लेकर यूजर ने शिकायत की थी. जिसके बाद कंपनी को अपडेट वापस लेना पड़ा था. फिर नया अपडेट कंपनी की तरफ से दिया गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement