Redmi Note 9 Pro 5G सहित तीन स्मार्टफ़ोन्स लॉन्च, जानें फ़ीचर्स

Redmi Note 9 Pro 5G, Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 4G - ये तीन स्मार्टफोन्स कंपनी ने लॉन्च किए हैं.

Advertisement
Redmi Note 9 Pro 5G Redmi Note 9 Pro 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • Xiaomi ने तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिनमें से दो 5G वेरिएंट हैं.
  • ये तीनों स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए गए हैं. Redmi Note 9 Pro 5G प्रीमियम है

Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. इनमें Redmi Note 9 4G, Redmi Note 9 5G और Redmi Note 9 Pro 5G शामिल हैं.

Redmi Note 9 Pro 5G में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफ़ोन 120Hz रिफ़्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

Advertisement

Redmi Note 9 Pro 5G में 5G कनेक्टविटी के लिए 5G X52 मोडेम दिया गया है. फ़ोन का फ़्रंट और बैक Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है.

Redmi Note 9 Pro 5G के बेस वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है, जबकि टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है.

Redmi Note 9 Pro 5G में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का है, तीसरा 2 मेगापिक्सल का जबकि चौथा कैमरा भी 2 मेगापिक्सल का है.

सेल्फ़ी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन की बैटरी 4,820mAh की है और ये 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Redmi Note 9 5G फ़ीचर्स- स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

Redmi 9 5G की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये Reddi Note 8 के मुक़ाबले दोगुना फ़ास्ट है और परफ़ॉर्मेंस बेहतर होगा.

Redmi Note 9 5G में 6.53 इंच की फ़ुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. यहाँ हाई रिफ़्रेश रेट नहीं दिया गया है. स्क्रीन Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्टेड है.

Redmi Note 9 5G में भी 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का लेंस है. बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट है.

Redmi Note 9 4G

Redmi Note 9 4G में 6.53 इंच की एससीडी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफो में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर है. इसमें 4GB रैम दिया गया है और 128GB की स्टोरेज दी गई है.

इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है. 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और इसके साथ 18W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट है.

ये तीनों स्मार्टफोन्स फ़िलहाल चीन में लॉन्च किए गए हैं. Redmi Note 9 Pro 5G की क़ीमत 1,600 युआन से शुरू होती है, जबकि Redmi 9  4G की क़ीमत 1,300 युआन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement