Qatar में शुरू हुआ Web Summit, AI ने किया अट्रैक्ट, क्या MWC 2024 को देगा टक्कर?

कतर के दोहा में Web Summit की शुरुआत हो चुकी है. मिडिल ईस्ट में होने वाला यह बड़ा टेक इवेंट है. यहां AI को मैन अट्रैक्शन बताया. इसमें दुनियाभर से एंटरप्रेन्योर, इनवेस्टर और बिजनेस लीडर हिस्सा ले रहे हैं. यहां बहुत से देशों ने हिस्सा लिया है, कई कंपनियां तो अपने अनोखे प्रोडक्ट को यहां अनवील कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ बार्सिलोना में MWC 2024 चल रहा है.

Advertisement
Web Summit Web Summit

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

Qatar की राजधानी Doha में Web Summit की शुरुआत हुई है. यह दुनिया के बड़े टेक कॉन्फ्रेंस में से एक है, जिसमें दुनियाभर से एंटरप्रेन्योर, इनवेस्टर और बिजनेस लीडर हिस्सा ले रहे हैं. इस इवेंट में कई लेटेस्ट और सरप्राइज करने वाली टेक्नोलॉजी को पेश किया जा रहा है. यहां बहुत से देशों ने हिस्सा लिया है, कई कंपनियां तो अपने अनोखे प्रोडक्ट को यहां अनवील कर रही हैं. 

Advertisement

मिडिल ईस्ट में होने वाला यह पहला इतना बड़ा टेक इवेंट है, जहां कई दर्जन देश एक साथ आए हैं और अपने टेक्नोलॉजी, इनवेस्टमेंट और अपकमिंग डिवाइस को शोकेश कर रहे हैं. यहां कई कंपनियां इनवेस्टर्स भी खोजने की कोशिश करेंगी. इतना नहीं, इस समय बार्सिलोना मे MWC 2024 भी चल रहा है.  

कतर प्राइम मिनिस्टर ने की शुरुआत 

कतर में होने वाले इस टेक कार्यक्रम की शुरुआत कतर के प्राइम मिनिस्टर शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने की. उन्होंने ऐलान किया कि गल्फ स्टेट के संप्रभु धन कोष में से 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का इनवेस्टमेंट इंटरनेशनल और रीजनल वेंटर कैपिटल फंड्स में किया जाएगा.  

इस वेब समिट के लिए 'फंड्स ऑफ फंडस' नाम का प्रोग्राम शुरू किया है, जिसका मकसद गल्फ रीजन में टॉप इंटरनेशनल बिजनेस फंड और बिजनेसमैन को अट्रैक्ट करने का है. दरअसल, इससे कतर को उम्मीद है कि वह एक रीजनल आईटी हब तैयार कर सकेगा, जिसके लिए वह स्टार्टअप सेक्टर को बूस्ट कर पाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

Web Summit का मुख्य केंद्र AI

Artificial Intelligence (AI) है, जहां सबसे ज्यादा इंटरनेशनल स्टार्टअप ने हिस्सा लिया है. यह सब ऐसे समय हो रहा है, जब इजरायल और गाजा के बीच युद्ध छिड़ा है. यहां दुनियाभर से आने वाले ढेरों स्पीकर्स ने हिस्सा लिया है, जो टेक्नोलॉजी और टेक्नोलॉजी में होने वाले अलग-अलग पहलुओं पर बात करेंगे. 

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

डिटेल्स शेयर करने का अनोखा तरीका, करना होगा QR code स्कैन 

Web Summit के दौरान डिटेल्स शेयर करने का बड़ा ही अनोखा तरीका खोजा गया. यहां ट्रेडिशनल विजिटिंग कार्ड शेयर करने की जगह एक QR कोड दिया गया, जिसमें उसको पहनने वाली डिटेल्स शामिल होती थी. इस QR Code को स्कैन करके यूजर्स आसानी से डिटेल्स शेयर कर सकते हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ढेरों नई टेक्नोलॉजी को शोकेश किया जाएगा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement