Vi ने लॉन्च किए Hero प्लान्स, रात में यूज करें अनलिमिटेड इंटरनेट, कीमत 299 रुपये से शुरू, जानें दूसरे बेनिफिट्स

Vodafone Idea ने नए कस्टमर्स को ऐड करने के लिए तीन नए Prepaid Plans की घोषणा की है. ये प्लान्स अनलिमेटड नाइट डेटा और दूसरे कई बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

Advertisement
Vi Vi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • नए लॉन्च हुए प्लान की कीमत 299 रुपये से शुरू
  • महीने में दिया जाता है एडिशनल डेटा भी

Vodafone Idea ने नए Vi Hero Unlimited Prepaid Plans की घोषणा की है. इन Prepaid Plans के जरिए यूजर्स को कई बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इसमें अनलिमिटेड नाइट डेटा, एक्स्ट्रा मंथली डेटा के अलावा वीकेंड डेटा रोलओवर शामिल हैं. 

तीन Vi Hero Unlimited Prepaid Plans को लॉन्च किया गया है. इन प्लान्स की कीमत 299 रुपये, 479 रुपये और 719 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

Vodafone Idea का 299 रुपये वाला प्लान 

Vodafone Idea के 299 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा डेली 100 SMS दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा भी दिया जाता है. इसके साथ Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी कस्टमर्स को मिलते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Vi के दमदार प्लान्स, एक रिचार्ज पर एक साल तक मिलेंगी कई सर्विसेस, रात में इंटरनेट होगा फ्री

एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स बिना किसी लिमिट के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट डेटा यूज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स सोमवार से शुक्रवार तक अनयूज्ड हुए डेटा को भी शनिवार और रविवार को यूज कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को हर महीने 2GB बैकअप डेटा भी दिया जाएगा. 

Advertisement

Vodafone Idea का 479 रुपये वाला प्लान 

Vodafone Idea के 479 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा डेली 100 SMS दिए जाते हैं. हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी पिछले प्लान से ज्यादा है. इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा भी दिया जाता है. इसके साथ Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स भी कस्टमर्स को मिलते हैं. इस प्रीपेड प्लान में भी एडिशनल बेनिफिट्स पिछले प्लान जैसे ही है. 

Vodafone Idea का 719 रुपये वाला प्लान 

Vodafone Idea के 719 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा डेली 100 SMS दिए जाते हैं. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है. इस दौरान यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा दिया जाता है. बाकी के बेनिफिट्स ऊपर के प्लान जैसे ही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement