भारतीय स्मार्टफोन्स का शिपमेंट साल 2024 की तीसरी तिमाही में 4.6 करोड़ पहुंच गया है. IDC की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल की तीसरी तिमाही में 5.6 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. भारतीय बाजार में इस दौरान Vivo टॉप पर रहा है. कंपनी की मार्केट में हिस्सेदारी 15.8 फीसदी पहुंच गई है.
Vivo को इस स्थान तक पहुंचने में कंपनी की Y-सीरीज, T3 और V40 मॉडल्स ने की है. वहीं सैमसंग को बड़ा झटका लगा है. कंपनी भारतीय बाजार में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. सैमसंग का मार्केट शेयर 19.7 परसेंट से घटकर 12.3 परसेंट पर पहुंच गया है.
Xiaomi इस तिमाही 5वें स्थान पर है. कंपनी का मार्केट शेयर 11.4 परसेंट है. वहीं 6वें स्थान पर पोको है, जिसका मार्केट शेयर 5.8 परसेंट है. iQoo का मार्केट शेयर भी तेजी से बढ़ा है. कंपनी 101.4 फीसदी की ग्रोथ के साथ 4.2 परसेंट के मार्केट शेयर पर पहुंच गई है. वहीं वनप्लस का मार्केट शेयर घटा है. कंपनी 3.6 परसेंट पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में लगेगा झटका! स्मार्टफोन के लिए खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे, ये होंगी वजहें
वहीं प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में भी सैमसंग को बड़ा झटका लगा है. ऐपल ने इस तिमाही 40 लाख यूनिट्स को शिप किया है, जिसके बाद उनका मार्केट शेयर बढ़कर 8.6 परसेंट पर पहुंच गया है. साथ ही उनकी ऐनुअल ग्रोथ 58.5 परसेंट की हुई है.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार का प्रीमियम सेगमेंट (50 हजार रुपये से 68 हजार रुपये) 86 फीसदी बढ़ा है, जिसमें ऐपल की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 5G स्मार्टफोन्स का बोल-बाला रहा है. जहां पिछले साल 57 फीसदी 5G फोन्स शिप हुए थे, इस साल ये संख्या बढ़कर 83 फीसदी पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: सैमसंग की बड़ी तैयारी, अगले साल ही लॉन्च हो सकता है तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन
5G स्मार्टफोन्स का एवरेज प्राइस भी इस साल कम हुआ है. 20 फीसदी की कटौती के साथ एवरेज प्राइस इस साल 24,600 रुपये हो गया है. ऑनलाइन मार्केट का विस्तार हुआ है. 8 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ इस साल ऑनलाइन चैनल्स के जरिए शिपमेंट 51 फीसदी रहा है. वहीं ऑफलाइन चैनल्स के जरिए भी 3 फीसदी शिपमेंट बढ़ा है.
aajtak.in