वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने यूजर्स को कई प्लान ऑफर करता है. टेलीकॉम ऑपरेटर के दो ऐसे प्लान है, जिनकी कीमत में सिर्फ 4 रुपये का अंतर है, लेकिन 28 दिनों की वैलिडिटी ज्यादा मिलती है. दरअसल, कंपनी के एक प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है, जबकि सिर्फ 4 रुपये ज्यादा खर्च करने पर यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी यानी 28 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी मिलती है. आइए जानते हैं दोनों प्लान्स की डिटेल्स.
Vi Recharge Plan की बात करें तो 475 रुपये में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रही है. इसमें यूजर्स को 3GB डेली डेटा मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. इतना ही नहीं यूजर्स को Vodafone Idea का Binge All Night और Weekend Roll Over बेनिफिट भी मिलता है.
इसके तहत यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री इंटरनेट दिया जा रहा है. इसके साथ ही अगर कोई यूजर अपने डेली डेटा को यूज नहीं कर पाया है, तो सोमवार से शुक्रवार के बचे हुए डेटा को वीकेंड रोल ओवर के तहत हफ्ते के आखिरी दो दिन इस्तेमाल कर सकता है. यानी यूजर्स पूरे हफ्ते के बचे हुए डेटा को शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं.
वहीं Vi के 479 रुपये वाले Recharge Plan की बात करें तो इसमें आपको ज्यादा वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में यूजर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है, वो भी सिर्फ 4 रुपये एक्स्ट्रा देने पर. हालांकि, इस प्लान में 475 रुपये वाले प्लान के मुकाबले कम डेटा मिलता है. Vi Plan में आपको 1.5GB डेली डेट के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS का बेनिफिट मिलता है. इस प्लान में भी यूजर्स को Binge All Night और Weekend Roll Over का फायदा मिलता है.
aajtak.in