Twitter पर आया कमाल फीचर, बताएगा कितने लोगों ने देखा ट्वीट, जानिए डिटेल्स

Twitter New Feature: एलॉन मस्क ने ट्विटर के लिए नया फीचर जारी कर दिया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स को पता चलेगा कि उनके या फिर दूसरे के ट्वीट्स को प्लेटफॉर्म पर कितने बार देखा गया है. ट्विटर पर लगातार कई बदलाव किए जा रहे हैं. कभी वेरिफिकेशन बैज में तो कभी DP के स्टाइल को लेकर बदलाव हो रहे हैं.

Advertisement
Twitter पर आया नया व्यू काउंटर फीचर Twitter पर आया नया व्यू काउंटर फीचर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

Elon Musk के टेकओवर के बाद से ही Twitter में तरह-तरह के बदलाव हो रहे हैं. ब्लू, यलो और ग्रे वेरिफिकेशन टिक मार्क, स्कॉयर प्रोफाइल फोटो के बाद कंपनी ने अब एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर के तहत यूजर्स को ये पता चलेगा कि उनके ट्वीट को कितने लोगों ने देखा है. वैसे ये फीचर पहले भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद था, लेकिन ये प्राइवेट था. 

Advertisement

पहले व्यू काउंट जानने के लिए यूजर्स को इनसाइट चेक करना होता था. अब ऐसा नहीं होगा. यूजर्स को होम स्क्रीन पर ही किसी ट्वीट का व्यू काउंट दिखेगा. मस्क ने इस फीचर की जानकारी दी है. आप चाहें तो Twitter की होम स्क्रीन पर जाकर किसी भी ट्वीट के लिए व्यू काउंट देख सकते हैं.

क्यो लाया गया है नया फीचर?

एलॉन मस्क ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'Twitter व्यू काउंट फीचर रोलआउट कर रहा है, जिससे आपको पता चलेगा कि कोई ट्वीट कितने बार देखा गया है. ये वीडियोज के लिए सामान्य है.'

इसके अलावा मस्क ने बताया कि इस फीचर की मदद से पता चलेगा कि ट्वीट पर कितने लोग एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म पर 90 परसेट लोग ट्वीट्स को देखते तो हैं, लेकिन उन पर लाइक या कॉमेंट नहीं करते हैं.

Advertisement

सभी प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा Twitter का ये फीचर

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. जल्द ही ये फीचर वेब पर आएगा. हालांकि, वेब वर्जन पर भी ये फीचर नजर आ रहा है.

व्यू काउंट पर यूजर्स को दिखेगा कि किसी ट्वीट को इस प्लेटफॉर्म पर कितने लोगों ने देखा है. ट्विटर व्यू काउंटर पब्लिक रहेगा. यानी ट्विटर पर मौजूद हर शख्स देख सकेगा कि इस प्लेटफॉर्म पर कितने लोगों ने किसी ट्वीट को देखा है. 

हालांकि, ये फीचर सभी कंटेंट के लिए नहीं है. कम्युनिटी ग्रुप्स और ट्विटर सर्किल में व्यू काउंट नजर नहीं आएगा. पुराने ट्विट्स पर आपको व्यू काउंट नजर नहीं आएगा. कंपनी ने कुछ फीचर्स को प्लेटफॉर्म से रिमूव भी किया है. अब आपको ट्विटर पर ये नजर नहीं आएगा कि ट्वीट किस डिवाइस से किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement