स्मार्ट टीवी मैन्युफैक्चर्र Toshiba ने अपने नए QLED TVs को लॉन्च कर दिया है. भारत में ब्रांड ने अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले टीवी को लॉन्च किया है. Toshiba के लेटेस्ट QLED Smart TV मॉडल नंबर C450ME के साथ आते हैं. इन्हें आप तीन स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं.
ये टीवी 43-inch, 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में उपलब्ध है. ये टीवी अल्ट्रा थिन बेजल, क्वांटम डॉट कलर, Dolby Vision Atoms, AI पावर्ड 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी और दूसरे फीचर्स के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
कंपनी ने इस टीवी की इंट्रोडक्टरी प्राइस की जानकारी दी है. लॉन्च ऑफर के तहत Toshiba QLED TV का 43-inch स्क्रीन साइज 26,999 रुपये में आता है. वहीं इसके 50-inch स्क्रीन साइज की कीमत 32,999 रुपये और 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किए दमदार AI Smart TV, इतने रुपये है कीमत, जानिए डिटेल्स
Toshiba QLED TV को आप Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि 31 मई तक इन स्मार्ट टीवी को खरीदने पर Disney+ Hotstar और JioCinema का प्रीमियम एक्सेस फ्री मिलेगा.
Toshiba का कहना है कि उनके नए QLED TV REGZA Engine ZR के साथ आते हैं. ये कंपनी की अपनी टेक्नोलॉजी है. इस टीवी में क्वांटम डॉट कलर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे वाइब्रेंट कलर्स आते हैं. इस पर Dolby Vision और HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें: Haier ने भारत में लॉन्च किए चार नए Smart TV, मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, इतनी है कीमत
इसके अलावा ये टीवी Dolby Audio, Dolby Atmos और DTSX टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे बेहतर साउंड आउटपुट मिलेगा. कंपनी का कहना है कि इस टीवी में AI पावर्ड 4K अपस्केलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है. टीवी गेम मोड फीचर के साथ आता है.
Toshiba QLED TV में Alexa जैसा इन-बिल्ट वॉयस असिस्टेंट मिलता है. टीवी में HDMI, ब्लूटूथ, डुअल बैंड 2.4G + 5G, USB मीडिया प्लेयर ऑप्शन और दूसरे फीचर्स मिलता है. कंपनी ने बताया है कि टीवी 300 Nits की पीक की ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
aajtak.in