Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Zoom में आया ये नया फीचर, अब वर्चुअल क्लास के दौरान स्टूडेंट्स नहीं होंगे डिस्टर्ब
Zoom ने एक नया फीचर पेश किया है. इसका नाम फोकस मोड है. इस फीचर को इसलिए पेश किया गया है ताकी ऑनलाइन क्लासेस के दौरान स्टूडेंट्स का ध्यान ना भटके और ज्यादा ध्यान दे सकें. इस फीचर के जरिए टीचर्स स्टूडेंट्स के वीडियोज और स्क्रीन शेयर्स हाइड कर सकते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स ये नहीं देख पाएंगे कि उनके बाकी क्लासमेट्स क्या रहे हैं. जबकि, टीचर्स सभी स्टूडेंट्स और उनके स्क्रीन शेयर्स को देखना जारी रख सकेंगे.

Advertisement

48MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ सैमसंग का नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 13,999 रुपये से शुरू
Samsung Galaxy A12 को भारत में लॉन्च किया गया है. इसी नाम के फोन को भारत में फरवरी में भी लॉन्च किया गया था. हालांकि, नए फोन में जरा बदलाव किया गया है. नए और पुराने मॉडल में केवल प्रोसेसर का अंतर है. नए मॉडल में सैमसंग का अपना Exynos मोबाइल प्रोसेसर यूज किया गया है. खास बात ये है कि इस Exynos प्रोसेसर वाले Galaxy A12 इस हफ्ते की शुरुआत में रूस में लॉन्च किया गया था. वहां इसे Galaxy A12 Nacho के नाम से पेश किया गया था.

25,000 रुपये के अंदर खरीदने के लिए ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
अब कस्टमर्स 5G स्मार्टफोन्स लेना चाहते हैं. 5G फोन के लिए आपको बहुत ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं है. मिड रेंज सेगमेंट में भी 5G फोन्स मार्केट में उपलब्ध है. यहां आपको 25,000 रुपये के अंदर आने वाले 5G स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

WhatsApp के इस सेटिंग में करें ये चेंज, बिना परमिशन किसी अनजान ग्रुप में कोई ऐड नहीं कर पाएगा
फैमली और फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रखने के लिए WhatsApp ग्रुप्स काफी अच्छा तरीका है. इस फीचर का काफी गलत यूज भी कई लोग करते हैं. कई बार अनजान लोग आपको किसी WhatsApp ग्रुप में ऐड करके अपने प्रोडक्ट्स का प्रोमशन करने लगते हैं.

Galaxy Unpacked 2021: सैमसंग के बड़े इवेंट में लॉन्च हुए फोन समेत ये नए प्रोडक्ट्स
बुधवार की शाम सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया था. इस दौरान कंपनी ने अपने कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. इन प्रोडक्ट्स में स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और स्मार्टफोन्स शामिल हैं. सैमसंग ने इवेंट के दौरान अपने नए Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 फोल्डेबल फोन्स को लॉन्च किया. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement