Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

दुनिया में इस साल जनवरी में सबसे ज्यादा बिका ये iPhone मॉडल, देखें टॉप की 10 की लिस्ट
पिछले साल Apple iPhone 11 का नाम पहली छमाही में बेस्ट स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सबसे ऊपर था. बाद में भी इस डिवाइस का नाम पूरे साल में सबसे ज्यादा बेचे गए स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल रहा. अब Counterpoint रिसर्च ने एक रिपोर्ट में जनवरी 2021 के लिए ग्लोबली टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है. इस बार भी Apple का दबदबा कायम है.

Advertisement

ये है 5000mAh बैटरी वाला Realme का नया फोन, कीमत 6,999 रुपये, इस दिन होगी सेल
Realme C20 को कंपनी ने भारत में बीते दिनों लॉन्च किया है. इसे देश में Realme C21 और Realme C25 के साथ 8 अप्रैल को उतारा गया था. लॉन्च हुए नए फोन्स में से Realme C20 सबसे सस्ता फोन है.  

PUBG Mobile की हो रही भारत वापसी? यहां से मिला हिंट
PUBG कॉर्पोरेशन ने प्रोफेशनल सोशल मीडिया नेटवर्क LnkedIn पर एक भारत के लिए एक जॉब के बारे में जानकारी दी है. और ये पोस्ट कंपनी के काफी महत्वपूर्ण पद के लिए निकाली गई है. सियोल बेस्ड गेम डेवलपर ने देश में प्रोडक्ट मैजेर के पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है.

प्रशांत किशोर का Clubhouse ऐप वाला चैट चर्चा में, बिना इनवाइट नहीं मिलती एंट्री, जाने फीचर्स
एक नया सोशल मीडिया ऐप Clubhouse पिछले कुछ समय से चर्चा में है. इस ऐप को 2020 में लॉन्च किया गया है. पिछली बार ये चर्चा में तब आया था जब Tesla और SpaceX के CEO Elon Musk की इसमें मौजूदगी को लेकर जानकारी मिली थी.

Advertisement

Google Pixel 5a 5G इसी साल होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
Google ने Pixel 5a के कैंसिल होने की चर्चा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये कंफर्म किया कि इस फोन को इसी साल लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने एक स्टेटमेंट के जरिए कहा कि Pixel 5a 5G को इसी साल लॉन्च किया जाएगा. इसे US और जापान में उपलब्ध कराया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement