Sony के कैमरों को बनाएं वेबकैम, कंपनी ने जारी किया नया ऐप

Sony अब आपको मौका दे रहा है कि आप कंपनी के डिजिटल कैमरों को वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जब से वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बेहतर क्वालिटी वाले वेबकैम्स की मांग भी बढ़ गई है.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST
  • Panasonic और Olympus ने पहले ही ऐसे सॉफ्टवेयर लॉन्च किए हैं
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बेहतर क्वालिटी वाले वेबकैम्स की मांग बढ़ी है
  • इस डेस्कटॉप ऐप का नाम 'इमेजिंग एज वेबकैम' है

Sony अब आपको मौका दे रहा है कि आप कंपनी के डिजिटल कैमरों को वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जब से वर्क फ्रॉम होम का चलन बढ़ा है, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए बेहतर क्वालिटी वाले वेबकैम्स की मांग भी बढ़ गई है.

Panasonic और Olympus ने पहले ही ऐसे सॉफ्टवेयर लॉन्च किए हैं, जिनमें आप उनके मिररलेस कैमरों को वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

अब सोनी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है. कंपनी ने एक नया डेस्कटॉप ऐप रिलीज किया है, जिससे यूजर्स आसानी से अपने सोनी डिजिटल कैमरे को हाई-क्वालिटी वेबकैम में बदल सकते हैं. इसके लिए केवल आपको कैमरे को USB के जरिए PC से कनेक्ट करना होगा.

इस डेस्कटॉप ऐप का नाम 'इमेजिंग एज वेबकैम' है. ये नया सॉफ्टवेयर सोनी के हाल के ढेरों DSLRs और मिररलेस मॉडल्स के साथ कॉम्पैटिबल है. ये ऐप फिलहाल केवल विंडोज 10 PC या लैपटॉप्स पर काम करता है. यानी अगर आपके पास मैक मशीन है तो आप नए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: WhatsApp ने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए जारी किया ये नया फीचर

सोनी ने जानकारी दी है कि नया इमेजिंग एज वेबकैम ऐप 35 सोनी कैमरा मॉडल्स के साथ कॉम्पैटिबल है. इनमें Alpha 9 II, Alpha 9, Alpha 7R IV, Alpha 7R III, Alpha 7R II, Alpha 7S III, Alpha 7S II, Alpha 7S, Alpha 7 III, Alpha 7 II, Alpha 6600, Alpha 6400, Alpha 6100, Alpha 5100, RX100 VII, RX100 VI, RX0 II, RX0 और vlog camera ZV-1 के नाम शामिल हैं.

Advertisement

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे अपने विंडोज 10 पीसी या लैपटॉप में डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा. एक बार इंस्टॉल होने के बाद अपनी जरूरत के हिसाब से कैमरा सेटिंग्स को एडजस्ट करें और USB के जरिए इसे पीसी से कनेक्ट करें.

इसके बाद जूम या कोई भी कॉम्पैटिबल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च करें. वहां यूजर्स को सोनी कैमरा वेबकैम ऑप्शन के तौर पर नजर आ जाएगा. इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान हाई वीडियो क्वालिटी प्राप्त कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement