स्मार्टफोन की आदत और इसकी जरूरत किसी से छिपी नहीं है. इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करता हो. लेकिन क्या आपको पता है कि मोबाइल का डिस्प्ले Toilet seat से भी ज्यादा गंदा हो सकता है. यह दावा एक रिसर्च में किया है. साथ ही यह यूजर्स को गंभीर रूप से बीमार भी कर सकता है .
NordVPN द्वारा की गई एस रिसर्च में दावा किया है कि 10 में से 6 लोग, खासतौर पर युवा स्मार्टफोन को टॉयलेट में लेकर जाते हैं. रिसर्च में बताया कि 61.6 प्रतिशत लोगों ने माना है कि वे सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे Facebook, Twitter और Instagram का इस्तेमाल वॉशरूम में करते हैं. वहीं 33.9 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे वॉशरूम में फोन पर करेंट अफेयर्स आदि पढ़ते हैं. जबकि 24.5 प्रतिशत लोगों ने जवाब कि वे अपने स्पेशल दोस्त से बात करते हैं.
रिसर्च में बताया है कि ये आदते बहुत ही खतरनाक साबित हो सकती हैं और यह यूजर्स की तबियत भी खराब कर सकती हैं. दरअसल, याहू लाइफ यूके के साथ बातचीत के दौरान इंफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट Dr. Hugh Hayden ने बताया है कि फोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुणा ज्यादा बैक्टेरिया आ सकते हैं.
Yahoo Like UK रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर बैक्टेरिया 28 दिन तक जीवित रह सकते हैं. साथ ही यह यूजर्स को खतरनाक बीमारियों से संक्रमित कर सकते हैं.
दरअसल, इस दुनिया में बहुत से लोग हैं, जो खाना खाने के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन के डिस्प्ले पर बैक्टेरिया मौजूद हैं, तो वे आपके हाथों के सहारे पेट में जा सकते हैं. ऐसे में वे खतरनाक बैक्टेरिया बीमार भी कर सकते हैं.
aajtak.in