Samsung TV Down: सैमसंग के स्मार्ट टीवी ठप, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे यूजर, कंपनी चुप

Samsung TV Outage: दुनिया भर में लोग सैमसंग टीवी को लेकर परेशान हैं. सोशल मीडिया पर लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनका सैमसंग टीवी काम नहीं कर रहा है. हालांकि, इस मामले में सैमसंग ने आधिकारिक रूप से अब तक कोई जानकारी नहीं दी है. ज्यादातर लोग अपने स्मार्ट टीवी पर किसी ऐप्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement
दुनिया भर में लोगों के सैमसंग टीवी काम नहीं कर रहे हैं. (Photo: X/@rock47rover) दुनिया भर में लोगों के सैमसंग टीवी काम नहीं कर रहे हैं. (Photo: X/@rock47rover)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

Samsung Smart TV की सर्विस डाउन हो गई है. बड़ी संख्या में लोग दिक्कत से जूझ रहे हैं और लगातार शिकायत कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हो या फिर डाउन डिटेक्टर, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स को दुनिया भर में लोग सैमसंग टीवी के काम ना करने की शिकायत कर रहे हैं. 

डाउन डिटेक्ट की बात करें, तो इस प्लेटफॉर्म पर 2500 से ज्यादा लोगों ने सैमसंग के टीवी ना चलने की शिकायत की है. लगभग 80 फीसदी लोगों का कहना है कि वे इस पर ऐप्स को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

Advertisement

वहीं 13 फीसदी लोगों को लॉगइन संबंधी समस्या हो रही है. ये दिक्कत किस वजह से हो ही है, ये साफ नहीं है. सैमसंग ने आधिकारिक रूप से टीवी के काम ना करने की वजह नहीं बताई है. 

नहीं लॉन्च हो रहा कोई ऐप

Samsung TV यूजर्स की शिकायत है कि वे अपने स्मार्ट टीवी पर किसी ऐप को ओपन नहीं कर पा रहे हैं. भारत में भी कई ऐसे यूजर्स हैं, जिन्हें ऐसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आउटेज की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन इसका मुख्य असर अमेरिकी यूजर्स पर पड़ा है. हालांकि, सैमसंग के EU कम्यूनिटी पेज पर भी लोग लगातार टीवी से जुड़ी दिक्कतों को शेयर कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung, Vivo, Google या OnePlus- कौन सा फोल्डेबल स्मार्टफोन है बेहतर?

किसी ऐप को ओपन करने पर 'सर्वर अंडर मेंटेनेंस' का मैसेज दिख रहा है. साउथ कोरियन कंपनी की टीवी ना चलने पर लोगों ने सोशल मीडिया का रुख करते हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर करना शुरू कर दिया. अभी तक सैमसंग ने इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

 

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे शिकायत

एक यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज रात टीवी भी नहीं देख सकता, क्योंकि सैमसंग का सर्वर डाउन है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सैमसंग का सर्वर डाउन है. पांच साल पुरानी टीवी की जगह एक नया सैमसंग टीवी खरीदा, सिर्फ इस एहसास के लिए सर्वर डाउन है. 

यह भी पढ़ें: Samsung का 5G फोन हुआ 37 हजार रुपये सस्ता, Amazon पर है ऑफर

सोशल मीडिया पर इस तरह से कई पोस्ट आपको मिल जाएंगे, जहां लोग सैमसंग टीवी से जुड़ी शिकायत कर रहे हैं. ध्यान रखें कि ये समस्या स्मार्ट टीवी यूजर्स के साथ ही है. ज्यादातर लोग Netflix, Peacock और YouTube TV को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement