सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Book Flex 5G 2 in 1 लैपटॉप, जानें फीचर्स

Samsung Galaxy Book Flex 5G एक टू इन वन लैपटॉप है जिसमें 5G सपोर्ट दिया गया है. इसमें 11th जेनेरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर्स का ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement
Galaxy Book Flex 5G 2 in 1 Galaxy Book Flex 5G 2 in 1

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • Samsung Galaxy Book Flex 5G में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
  • इसे 11th generation intel core प्रोसेसर्स के साथ ख़रीदा जा सकता है.
  • इसके साथ बैकलिट कीबोर्ड और एस पेन स्टाइलस भी दिया गया है.

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने Galaxy Book Flex 5G लॉन्च कर दिया है. ये लैपटॉप है और इसमें 5G कनेक्टिविटी ऑप्शन दिया गया है.

Galaxy Book Flex 5G में 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है. ये टु इन वन लैपटॉप है और इसके साथ एस पेन स्टाइलस भी दिया गया है. इस लैपटॉप में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

Galaxy Book Flex 5G में 13.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जो टच स्क्रीन है. इसे Windows 10 Home या Windows 10 Pro के साथ खरीदा जा सकता है.

इस लैपटॉप में Intel 11th generation Tiger lake core i5 या core i7 प्रोसेसर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है. इसमें 16GB तक रैम है और इसे 512GB एसएसडी स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं.

इस लैपटॉप में AKG के 5W डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं और इसमें WiFi 6, USB 3.0 Type A पोर्ट, एचडीएमआई और यूसएबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. इसमें सिम और मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है.

इस लैपटॉप को टैबलेट के तौर पर भी यूज किया जा सकता है. कीबोर्ड बैकलिट है और फ़्रंट में एस पेन प्लेसमेंट के लिए स्लॉट भी दिया गया है.

Advertisement

Samsung Galaxy Book Flex 5G को रॉयल सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है. इसे अलग अलग मेमोरी रैम और प्रोसेसर वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा. फिलहाल इसकी कीमत औऱ भारत में उपलब्धता के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement