साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung नया स्मार्टफोन Galaxy A72 4G लाने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले Samsung Galaxy A72 4G के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गए है.
इससे पहले भी इसकी कीमत लीक हुई थी. बताया जा रहा है कि Galaxy A72 को 4G और 5G दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. कुछ लीक्स में इसके कुछ डिटेल्स के बारे में जानकारी दी जा चुकी है.
कुछ रेंडर Galaxy A72 5G के डिटेल्स पहले ही लीक कर चुके है. जिसमें Galaxy A72 5G के डिजाइन के बारे में बताया गया था. अब नया लीक Galaxy A72 4G को लेकर आया है. इसका डिजाइन Galaxy A72 5G से काफी मिलता-जुलता ही है.
जर्मन बेस्ड ब्लॉग WinFuture.de ने Samsung Galaxy A72 4G की डिटेल्स लीक की है. जिसमें कहा गया है फोन कम से कम चार कलर ऑप्शन में आएगा. Galaxy A72 4G में Galaxy A72 5G जैसा ही पंच-होल डिस्प्ले दी गई है. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
कीमत को लेकर WinFuture.de ने दावा किया है कि Galaxy A72 4G के बेस वेरिएंट की कीमत 449 यूरो (लगभग 39,600 रुपये) से शुरू होगी. बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी होगी. वहीं टॉप वेरिएंट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज होगी. ये कीमत पिछले कुछ रिपोर्ट में भी सामने आई थी.
Samsung Galaxy A72 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A72 4G 6.7-इंच full-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा. इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz का हो सकता है. WinFuture.de के अनुसार ये Android 11 पर चलेगा. इसमें Qualcomm Snapdragon 720G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज होगी. जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा का सेटअप दिया गया है. जिसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. इसके अलावा 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. ये भी अफवाह है कि फोन में 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A72 4G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद रह सकता है. फोन 5,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
aajtak.in