Samsung Galaxy A05s की लॉन्च डेट कंफर्म, जानिए कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप

Samsung Galaxy A05s भारत में 18 अक्टूबर को लॉन्च होगा. यह Samsung Galaxy A सीरीज का एक एंट्री लेवल फोन हो सकता है. इस मोबाइल में 50MP का रियर, 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जर मिलेगा. बताते चलें कि Samsung हाल ही में मलेशियाई बाजार में Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s को लॉन्च कर चुकी है. आइए Samsung Galaxy A05s के बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Advertisement
Samsung Galaxy A05s में है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. (Photo: Samsung) Samsung Galaxy A05s में है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप. (Photo: Samsung)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

Samsung भारत में अपना नया एंट्री लेवल का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा ही है. इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy A05s है. इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कंपनी कर चुकी है, जो 18 अक्टूबर है. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है. इस फोन में 6GB RAM, 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. 

Advertisement

Samsung हाल ही में मलेशियाई बाजार में  Galaxy A05 और Samsung Galaxy A05s को लॉन्च कर चुकी है. यह A Series का एंट्री लेवल का फोन है. ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले कई लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि सैमसंग जल्द ही भारत में नया हैंडसेट लॉन्च करेगा. हालांकि इंडिया में Galaxy A05 को अभी लॉन्च नहीं किया जाएगा. 

Samsung Galaxy A05s के स्पेसिफिकेशन 

Samsung Galaxy A05s को भारत में 18 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इस हैंडसेट में 6.7-inch FHD+ का डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. इस हैंडसेट में कई आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए CERT की तरफ से 'क्रिटिकल वॉर्निंग', तुरंत कर लें ये बदलाव

Samsung Galaxy A05s में 12GB Ram 

Samsung द्वारा शेयर किए गए पोस्टर से पता चलता है कि इस हैंडसेट में 12GB Ram With Ram Plus के साथ मिलेगी. इसमें 6GB रैम और 6 GB वर्चुअल रैम का फीचर मिलेगा, जिसे Samsung ने रैम प्लस फीचर का नाम दिया है.  

Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 

Samsung Galaxy A05s के पोस्टर से पता चलता है कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, वहीं सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगी. मलेशिया में लॉन्च हो चुके Samsung Galaxy A05s में 50MP का रियर कैमरा दिया है, जबकि अन्य दो कैमरे 2-2MP के हैं. इनमें से एक डेप्थ सेंसर और दूसरा मैक्रो सेंसर हैं. 

ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Tab A9 और Tab A9+ भारत में लॉन्च, 12999 रुपये कीमत, नहीं मिलेगा चार्जर

Samsung Galaxy A05s की कीमत 

Samsung Galaxy A05s की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल डिटेल्स शेयर नहीं की है. लीक्स रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि यह हैंडसेट 15 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है. इस हैंडसेट में  5000mAh की बैटरी के साथ 25W का फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement