साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने एक नया टैब Galaxy Tab A8 2021 लॉन्च किया है. कंपनी इसे परफॉर्मेंस के लिहाज से पावरफुल टैबलेट बता रही है. आइए जानते हैं इस टैबलेट में क्या फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.
Galaxy Tab A8 2021 स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy Tab A8 2021 में 10 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये फुल एचडी पैनल है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 16:10 का है. इस टैबलेट में कौन सा चिपसेट लगा है ये कंपनी ने नहीं बताया है.
सैमसंग के मुताबिक Galaxy Tab A8 2021 में 10% बेहतर सीपीयू और जीपीयू परफॉर्मेंस है. आपको बता दें कि पिछले कुछ लीक्स से ये निकल कर आया है कि इस टैबलेट में Unisoc Tiger T618 चिपसेट दिया गया है.
इस चिपसेट की बात करें तो ये 12nm पर बना है और इसमे दो Cortex A75 कोर्स हैं जबकि छह A55 कोर्स हैं. पुराने जेनेरेशन के सैमसंग टैब में Qualcomm का प्रोसेसर दिया गया था, लेकिन इस बार कंपनी ने शायद Qualcomm का चिपसेट नहीं दिया है.
Galaxy Tab A8 2021 में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है. टॉप वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है.
Samsung Galaxy Tab A8 2021 में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी इस टैबलेट में मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस टैब में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.
Galaxy Tab A8 2021 में 7,040mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 15W फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है. ये टैब Android 11 बेस्ड One UI 3.1.1 पर बेस्ड है.
सैमसंग ने इस टैब का भले ही ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत नहीं बताई गई है. भारत में इसकी बिक्री कब से शुरू होगी फिलहाल साफ नहीं है.
aajtak.in