JioPhone Next को EMI पर लेने से पहले जान लें ये बात वर्ना पछताएंगे, लॉक हो सकता है फोन

JioPhone Next में इनबिल्ट लॉकिंग फीचर दिया गया है. इससे यूजर्स अगर EMI नहीं पे करते हैं तो यूजर्स के एक्सेस को कम कर दिया जाएगा. 

Advertisement
JioPhone Next JioPhone Next

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • JioPhone Next की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है
  • इसे 1,999 रुपये देकर डाउनपेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है
  • इस फोन में इनबिल्ट लॉकिंग फीचर दिया गया है

JioPhone Next आज लॉन्च होगा. इसे EMI ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध करवाया जाएगा. इस फोन में इनबिल्ट लॉकिंग फीचर दिया गया है. इससे यूजर्स अगर EMI नहीं पे करते हैं तो यूजर्स के एक्सेस को कम कर दिया जाएगा. 

JioPhone Next की कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. इसे 1,999 रुपये देकर डाउनपेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है. बाकी पैसे आपको EMI के जरिए देने होंगे. अगर यूजर EMI इंस्टॉलमेंट नहीं दे पाते हैं तो लॉकिंग फीचर फोन के एक्सेस को रोक कर कई ऐप्स को ब्लॉक कर देगा. 

Advertisement

GizBot की एक रिपोर्ट के अनुसार JioPhone Next ने जो डिटेल्स दिए हैं उसमें कहा गया है कि एडमिन स्मार्टफोन पर यूज होने वाले सभी ऐप्स की लिस्ट देख सकता है. इसके अलावा वो आस्पेक्ट्स जैसे इंस्टॉल्ड ऐप्स, लोकेशन परमिशन, माइक्रोफोन परमिशन और कैमरा परमिशन को भी कंट्रोल कर सकता है. 

अगर कस्टमर इस फोन को EMI ऑप्शन के साथ लेना चाहते हैं तो उनके पास चार प्लान्स उपलब्ध हैं. इसमें ऑलवेज ऑन प्लान, लार्ज प्लान, XL प्लान और XXL प्लान शामिल हैं. 

ऑलवेज ऑन प्लान में बायर्स के पास दो EMI प्लान्स को चूज करने का ऑप्शन रहेगा. इसमें 24 महीने के लिए 300 रुपये और 18 महीने के लिए 350 रुपये का प्लान शामिल हैं. इसमें 5GB डेटा और 100 मिनट्स हर महीने दिए जाएंगे. 

लार्ज प्लान में यूजर्स को 450 रुपये 24 महीने तक या 500 रुपये 18 महीने तक के लिए सेलेक्ट करने का ऑप्शन रहेगा. इसमें डेली 1.5GB डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ दिया जाएगा. 

Advertisement

XL प्लान में बायर्स 24 महीने तक के लिए 500 रुपये या 18 महीने तक के लिए 550 रुपये का ऑप्शन चूज कर सकते हैं. इसमें डेली 2GB डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ दिया जाएगा. 

XXL प्लान में बायर्स के पास 18 महीने तक के लिए 600 रुपये या 24 महीने तक के लिए 550 रुपये सेलेक्ट करने का ऑप्शन रहेगा. इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ दिया जाएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement