Redmi Smart Band को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये कंपनी का भारत में पहला बैंड होगा. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड का टीजर पहले ही कंपनी द्वारा जारी किया जा चुका है, जहां इसके कुछ फीचर्स के बारे में बताया गया है. शाओमी द्वारा पहला रेडमी बैंड चीन में इसी साल लॉन्च किया गया था. ऐसे में पूरी संभावना है कि इसी बैंड को भारत में लॉन्च किया जाए.
Redmi Smart Band की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे की जाएगी. हालांकि, कंपनी ने कोई लाइव स्ट्रीमिंग लिंक शेयर नहीं किया है. ऐसे में संभव है कि कंपनी केवल इसकी घोषणा करे. रेडमी स्मार्ट बैंड टीजर पेज पर एक 'नोटिफाई मी' बटन जारी किया गया है. ताकी ग्राहक इसके संबंध में जानकारियां ले सकें.
टीजर्स के मुताबिक, रेडमी स्मार्ट बैंड 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, लंबी बैटरी लाइफ, स्टेप काउंट और वाटरप्रूफ बॉडी के साथ लॉन्च किया जाएगा. चीन में रेडमी बैंड को CNY 99 (लगभग 1,100 रुपये) में उतारा गया था. संभव है कि इसी आसपास वाली कीमत में भारत में भी इसे लॉन्च किया जाए.
रेडमी बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और पांच स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी लाइफ 14 दिन की है. इसमें Mi Band 4 की तरह आइडल अलर्ट भी दिया गया है. रेडमी बैंड में 7- से भी ज्यादा वॉच डायल फेसेस भी दिए गए हैं. इसे चार कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लैक, ब्लू और रेड में उतारा गया है.
aajtak.in