Redmi Note 11S, Redmi Band Pro और Redmi Smart TV भारत में कल होंगे लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Redmi Note 11S, Redmi Band Pro और Redmi Smart TV X43 भारत में कल लॉन्च किए जाएंगे. लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे से शुरू होगा.

Advertisement
Redmi Note 11s Redmi Note 11s

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST
  • Redmi Note 11s भारत में कल होगा लॉन्च
  • Redmi Band Pro भारत में कल होगा लॉन्च
  • Redmi Smart TV x43 भारत में लॉन्च कल

Xiaomi कल भारत में तीन नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. इनमें Redmi Note 11S, Redmi 43 Inch Smart TV और Redmi Smart Band Pro शामिल हैं. 

ये सभी प्रोडक्ट्स Xiaomi के सब ब्रांड Redmi के तहत पेश किए जा रहे हैं. Redmi Note 11 सीरीज के तहत कई स्मार्टफोन्स हैं. हालांकि भारत में कल Redmi Note 11s ही लॉन्च किया जा रहा है. 

Advertisement

Redmi Note 11s में MediaTek Helio G96 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. Redmi Note 11s में 90Hz रिफ्रेश का सपोर्ट मिलेगा और AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. 

Redmi Smart 4K TV भी कल ही लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्ट टीवी में कई खास फीचर्स दिए गए हैं जो आम तौर पर 43 इंच के शाओमी टीवी में देखने को नहीं मिलता है. इसमें 4K पैनल का इस्तेमाल किया गया है.

Redmi Smart 4K TV में HDR सपोर्ट है और ये 30W स्पीकर्स के साथ आता है. इसके साथ Dolby Vision सपोर्ट दिया गया है. इसमें Android सपोर्ट भी है और साथ ही शाओमी का अपना कस्टम टीवी ओएस PatchWall OS दिया गया है.

यह भी पढ़ें - Samsung Unpacked 2022 इवेंट कल, Galaxy S22 Series सहित नए टैबलेट्स भी होंगे लॉन्च 

Advertisement

Redmi Smart Band Pro कल भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्ट बैंड में हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर और ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल का भी सपोर्ट है. इस बैंड का डिजाइन पिछले स्मार्ट बैंड के मुकाबले थोड़ा अलग है. 

डिस्प्ले बड़ी और वाइड है. रिपोर्ट के मुताबिक इस  Redmi Band Pro की कीमत 2,499 रुपये से शुरू होगी. जबकि Redmi Note 11S की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.

भारत में Redmi सीरीज काफी पॉपुलर हैं, लेकिन इस बार Redmi Note सीरीज भारत में वैसा कमाल नहीं दिखा पाया है जैसा पहले किया करता था. देखना दिलचस्प होगा कि Redmi Note 11s क्या पॉपुलर हो पाता है या नहीं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement