जानें आपके Realme फोन में कब आएगा नए एंड्रॉयड 11 बेस्ड सॉफ्टवेयर का अपडेट?

इस हफ्ते की शुरुआत में Realme ने अपने एंड्रॉयड 11 बेस्ड नए Realme UI 2.0 को पेश किया था. इसमें डुअल-मोड म्यूजिक शेयर, कस्टमाइजेबल नोटिफिकेशन बार कलर्स और मल्टीपल डार्क मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Credit- Realme Credit- Realme

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • इसी हफ्ते पेश हुआ था Realme UI 2.0
  • अब रियलमी ने जारी किया अपडेट का रोडमैप
  • शुरू में केवल Realme X50 Pro 5G को मिलेगा

इस हफ्ते की शुरुआत में Realme ने अपने एंड्रॉयड 11 बेस्ड नए Realme UI 2.0 को पेश किया था. इसमें डुअल-मोड म्यूजिक शेयर, कस्टमाइजेबल नोटिफिकेशन बार कलर्स और मल्टीपल डार्क मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसे भारत में Narzo 20 सीरीज के साथ वर्चुअल इवेंट के दौरान पेश किया गया था.

हालांकि, लॉन्च इवेंट के दौरान रियलमी ने Realme X50 Pro को छोड़कर बाकी किसी भी स्मार्टफोन के लिए Realme UI 2.0 के अपडेट के बारे में नहीं बताया था. अब कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए फुल अपडेट रोडमैप की जानकारी दी है.

Advertisement

ध्यान रहे ये लिस्ट भारत में पहले फेज के अर्ली ऐक्सेस रोलआउट की है. ऐसे में इसे फाइनल नहीं माना जा सकता. ओपन बीटा अक्टूबर के अंत में उपलब्ध कराया जाएगा और रियलमी ने कहा है कि स्टेबल रिलीज नवंबर के अंत तक रेडी हो पाएगा.

Realme UI 2.0 का फुल अपडेट रोडमैप:

सितंबर 2020-

Realme X50 Pro 5G

नवंबर 2020-

Realme 7 Pro
Realme Narzo 20

दिसंबर 2020-

Realme 6 Pro
Realme 7
Realme Narzo 20 Pro
Realme X2 Pro

जनवरी 2021-

Realme X3
Realme X3 SuperZoom
Realme X2
Realme 6
Realme C12
Realme C15

फरवरी 2021-

Realme 6i
Realme Narzo 10

मार्च 2021-

Realme C3
Realme Narzo 10A

Q2 2021-

Realme X
Realme XT
Realme 3 Pro
Realme 5 Pro
Realme Narzo 20A

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement