Realme Watch, Realme Buds Q और Realme Band जैसे रियलमी स्मार्ट डिवाइसेज को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि अब वे अपने इन गैजेट्स को iOS डिवाइसेज के साथ भी पेयर कर पाएंगे.
रियलमी लिंक ऐप को ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया गया है और इसे iPhones, iPads और iPods जैसे कॉम्पैटिबल डिवाइसेज पर इंस्टॉल किया जा सकता है. आप कंप्लीट लिस्ट रियलमी लिंक ऐप स्टोर लिस्टिंग पर देख सकते हैं.
साथ ही ये भी ध्यान रहे कि इस ऐप को चलाने के लिए आपके डिवाइस में iOS 9.0 या इससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है. ऐसे में ये कुछ पुराने डिवाइसेज के साथ नहीं चलेगा.
रियल लिंक के ऐप स्टोर रिव्यू में डेवलपर ने यूजर्स को रिप्लाई देते हुए लिखा है कि अभी सारे डिवाइसेज पेयर नहीं होंगे. जो रियलमी स्मार्ट डिवाइसेज फिलहाल पेयर नहीं हो पाएंगे उनमें Realme Band, Realme Buds और Realme Air Buds Neo के नाम शामिल हैं.
रियलमी वॉच यूजर्स रियलमी लिंक ऐप से कनेक्ट तो कर पाएंगे, लेकिन उन्हें कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा. कुछ यूजर्स ने ये भी शिकायत की है कि iPads में फुल स्क्रीन सपोर्ट नहीं है.
फिलहाल ऐसे बग्स की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि ऐप को बीते दिन ही लॉन्च किया गया है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में बग्स को फिक्स कर दिया जाएगा और यूजर्स को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा.
aajtak.in