Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लॉन्च, मिलेगी जबरदस्त परफॉर्मेंस

Qualcomm Snapdragon 8 Elite Launch: क्वालकॉम ने अपना फ्लैगशिप प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है, जो आने वाले ज्यादातर फ्लैगशिप एंड्रॉयड फोन्स में देखने को मिलेगा. कंपनी ने इस प्रोसेसर को 3nm फैब्रिकेशन प्रॉसेस पर तैयार किया है. हाल में लॉन्च होने वाले OnePlus 13, Xiaomi 15 और दूसरे फ्लैगशिप फोन्स में हमें ये प्रोसेसर मिल सकता है.

Advertisement
Snapdragon 8 Elite हुआ लॉन्च Snapdragon 8 Elite हुआ लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

Qualcomm ने अपना नया प्रोसेसर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर को लॉन्च किया है, जो तमाम एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में देखने को मिलेगा. कंपनी ने प्रोसेसर को हवाई में हुई Snapdragon Summit में लॉन्च किया है. इस चिपसेट में टॉप-ऑफ-दि-लाइन परफॉर्मेंस मिलेगी.

Snapdragon 8 Elite के साथ ऑन-डिवाइस जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मल्टी मोडल AI कैपेबिलिटी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें हेक्सागन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU), Qualcomm Oryon CPU का सेकेंड जनरेशन और AI इमेज सिग्नल प्रोसेसिंग मिलती है. इन फीचर्स की वजह से Snapdragon 8 Elite अपने पिछले वर्जन Snapdragon 8 Gen 3 के ऊपर एक बड़ा अपग्रेड होगा. 

Advertisement

Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर किन फोन्स में मिलेगा 

Qualcomm ने कहा है कि तमाम एंड्रॉयड फ्लैगशिप फोन्स में हमें ये प्रोसेसर देखने को मिलेगा. आने वाले कुछ हफ्तों में हमें Snapdragon 8 Elite के साथ कई फोन्स दिख जाएंगे. Snapdragon 8 Elite का इस्तेमाल Asus, Honor, iQOO, OnePlus, Samsung, vivo और Xiaomi समेत तमाम ब्रांड्स के फोन्स में होगा. 

यह भी पढ़ें: iPhone 18 की डिटेल्स लीक, मिलेगा दुनिया का पहला 2nm प्रोसेसर

क्या है इस प्रोसेसर में खास?  

कंपनी की मानें, तो Snapdragon 8 Elite कंपनी का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है. इस चिप को 64-bit आर्किटेक और 3nm के फैब्रिकेशन प्रॉसेस पर तैयार किया गया है. इसमें सेकेंड जनरेशन का कस्टम बिल्ट Qualcomm Oryon CPU दिया गया है, जो 8 कोर के साथ आता है. 

क्वालकॉम का दावा है कि ये 45 परसेंट बेहतर सिंगल और मल्टी कोर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा. साथ ही वेब ब्राउजिंग भी 62 परसेंट बेहतर होगी. कंपनी ने बताया है कि इस प्रोसेसर का इस्तेमाल LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज वाले डिवाइस में किया जा सकेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होंगे Xiaomi, OnePlus और iQOO के पावरफुल फोन्स, मिलेगा दमदार प्रोसेसर

Snapdragon 8 Elite में Qualcomm Adreno GPU और बेहतर हेक्सागन NPU का इस्तेमाल किया गया है. इस प्रोसेसर की मदद से ऑन डिवाइस AI फीचर्स दिए जा सकेंगे. इसमें आपको बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही दूसरे फीचर्स मिलेंगे. ये कम पावर भी खर्च करेगा. यानी आपको इस प्रोसेसर पर बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement