PUBG Mobile India के लिए गेमर्स को करना पड़ सकता है मार्च तक का इंतज़ार

PUBG Mobile India: पबजी मोबाइल भारत में लॉन्च होगा, लेकिन कब? ये फ़िलहाल किसी को नहीं पता. लेकिन एक रिपोर्ट में पबजी कॉर्पोरेशन के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि मार्च 2021 से पहले ये लॉन्च नहीं हो सकता है.

Advertisement
PUBG Mobile PUBG Mobile

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST
  • PUBG Mobile India, PUBG corporation, PUBG launch, Pubg relaunch
  • PUBG Mobile India लॉन्च का ऐलान कुछ महीने पहले हुआ है, लेकिन अब हो रही है देर..

PUBG Mobile को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है. जब से कंपनी ने ये ऐलान किया है कि PUBG Mobile India लॉन्च किया जाएगा, तब से ही ऐसी ख़बरें लगातार आ रही हैं.

PUBG Mobile को लेकर ताज़ा अपडेट ये है कि गेमर्स का इंतज़ार थोड़ा और लंबा हो सकता है. PUBG Mobile India लॉन्च अगले साल मार्च तक के होल्ड किया जा सकता है.

Advertisement

InsideSport की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन के ऑफिशियल ने कहा है कि PUBG Mobile India अगले साल मार्च तक लॉन्च किया जा सकता है.

इस रिपोर्ट में PUBG कॉर्पोरेशन के ऑफिशियल के हवाले से कहा गया है कि पबजी की तरफ़ से पूरी कोशिश की गई ताकि इसे भारत में वापस लाया जा सके. लेकिन हमें इस मामले में कोई प्रोग्रेस नहीं दिख रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ पबजी कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया है कि उन्हें नहीं लगता कि अगले कुछ महीनों में पबजी मोबाइल को भारत में लॉन्च किया जा सकता है. मार्च 2021 से पहले इसे नहीं वापस लाया जा सकता है.

ग़ौरतलब है कि हाल ही में एक RTI के हवाले से ये पता चला की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Meity) ने अब तक PUBG Mobile India लॉन्च के लिए कंपनी को इजाज़त नहीं दी है. RTI, जिसमें Metie का रेस्पॉन्स है, इसे एक पॉपुलर गेमिंग ग्रुप ने जारी किया था. इस RTI में कितनी सच्चाई है हम इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेते हैं.

Advertisement

बहरहाल दिवाली से पहले ही PUBG Corporation ने बक़ायदा प्रेस रिलीज़ के ज़रिए PUBG Mobile India की वापसी का ऐलान किया था और साथ ही कहा था कि कंपनी भारत में 100 मिलियन डॉलर का निवेश भी करेगी.

देखें: आजतक LIVE TV

इसके बाद पबजी मोबाइल इंडिया का फ़ेसबुक पेज भी तैयार किया गया और वहाँ कुछ समय के लिए कुछ अप्डेट्स भी दिए गए. हालाँकि अब यहाँ से भी कुछ क्लियर नहीं है और न ही कंपनी ने ऑफिशियली इसके बारे में कोई स्टेटमेंट दिया है.

कुल मिला कर अब तक जितनी जानकारियाँ सामने आ रही हैं उससे ऐसा ही लगता है कि गेमर्स का इंतज़ार लंबा हो सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement