पॉपुलर बजट स्मार्टफोन POCO M3 के उड़े चीथड़े, फोन देख कर डर जाएंगे, क्या कहा कंपनी ने?

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi का कथित इंडिपेंडेंट सब ब्रांड POCO का पॉपुलर स्मार्टफोन फट गया है. ट्विटर पर एक यूजर ने POCO m3 की फोटो शेयर की है जिसमें इसके चीथड़े उड़े दिख रहे हैं.

Advertisement
POCO M3 (Credit: Mahesh/Twitter) POCO M3 (Credit: Mahesh/Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • POCO M3 स्मार्टफोन में लगी आग, यूजर का दावा
  • POCO M3 भारत में पॉपुलर बजट स्मार्टफोन माना जाता है.

पिछले कुछ समय से लगातार स्मार्टफोन फटने की खबरें आ रही हैं. ताजा खबर ये है कि अब POCO M3 में आग लग गई और इसके चीथड़े उड़ गए हैं. बता दें कि भारत में POCO M3 पॉपुलर स्मार्टफोन है और Xiaomi का ही एक सब ब्रांड है. 

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाट Twitter पर महेश नाम के शख्स ने इस बारे में ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने POCO M3 की फोटो भी लगाई है जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना भयावह है. 

Advertisement

इस यूजर का दावा है कि POCO M3 उनके भाई यूज कर रहे थे. 27 नवंबर की सुबह POCO M3 फट गया. हालांकि फोन फटने की वजह इस ट्वीट में नहीं लिखी गई है. ये भी नहीं बताया गया है कि फोन फटने से किसी को नुकसान हुआ है या नहीं. 

POCO India ने इस घटना के बाद एक ट्वीट किया है. कंपनी का कहना है कि कस्टमर सेफ्टी महत्वपूर्ण है और इस तरह के मामले को कंपनी गंभीरता से लेती है.  

दिलचस्प ये है कि अब महेश और पोको दोनों के ही ट्वीट प्लैटफॉर्म से हटा लिए गए हैं. पोको का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है. 

यूजर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि फोन का निचला हिस्सा पूरी तरह से जल कर नष्ट हो चुका है. देखने में ये डराने वाला लग रहा है. कैमरा मॉड्यूल विजिबल है. 

Advertisement

कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक पोको ने कस्टमर से बात करने की कोशिश की है और उनके सर्विस सेंटर जाने का इंतजार कर रही है. पोको के मुताबिक कंपनी कस्टमर को सपोर्ट देने के लिए तैयार है और ये भी कहा है कि इसे प्राथमिकता पर सुलझाया जाएगा. 

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से लगातार अलग अलग स्मार्टफोन्स फटने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में OnePlus Nord सीरीज का स्मार्टफोन फटने की खबरें आई थीं. इससे पहले सैमसंग के स्मार्टफोन में आग लगने की खबर थी. शाओमी के सब ब्रांड के भी स्मार्टफोन फटे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement