भारत में Jio, Airtel, Vi, BSNL समेत कई टेलीकॉम कंपनियां हैं. इसके अलावा कई सोशल मीडिया ऐप हैं, जिनकी मदद से यूजर्स एक दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं. इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई जरूरी सूचनाएं आती हैं, जिसमें कुछ फेक भी होती हैं. ऐसा ही एक मैसेज आजकल सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें दावा किया है कि भारत सरकार द्वारा अब 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी.
इसको लेकर Press Information Bureau (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया.PIB Fact Check ने पोस्ट में बताया है कि वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब 'नए संचार नियम' के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी. यह असल में फेक है.
PIB Fact Check ने आगे बताया है कि यह दावा फर्जी है. भारत सरकार के द्वारा ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया है. साथ ही पोस्ट में कहा कि ऐसी किसी भी फर्जी सूचना को फॉरवर्ड ना करें.
यह भी पढ़ें: ले लिया ये इंश्योरेंस तो नहीं रहेगा साइबर फ्रॉड का डर, कई भारतीय बैंक दे रहे सर्विस
आज के समय में सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप पर ढेरों मैसेज और वीडियो ऐसे होते हैं, जो फेक इंफोर्मेशन देते हैं. ऐसे पोस्ट, वीडियो आदि से बचना चाहिए. यह कई लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सस्ते नहीं इस कीमत के स्मार्टफोन खरीद रहे हैं लोग, 42 परसेंट की हुई ग्रोथ- रिपोर्ट
PIB Fact Check ने बताया कि ऐसे किसी भी फेक मैसेज के झांसे में ना आएं. पहले किसी भी मैसेज के पीछे का सच जानें. इसके लिए आप गूगल या फिर हमारे न्यूज पोर्टल आजतक का भी सहारा ले सकते हैं.
aajtak.in