OnePlus भारत में और अन्य देशों में 16 जुलाई को एक इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान कंपनी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इस हैंडसेट का नाम OnePlus Nord 4 होगा. वनप्लस ने 16 जुलाई को इसके साथ Summer Launch event की डेट भी कंफर्म की है और कंपनी ने एक इमेज टीज की है. इस इमेज में Nord नाम की जिक्र किया है.
ऐसे में यह OnePlus Nord 4 ही होगा. कंपनी इससे पहले Nord पोर्टफोलियों के तहत आने वाले Lite और CE मॉडल को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. ऑफिशियल लॉन्च इवेंट से पहले फुल स्पेसिफिकेशन शीट, हैंड्स ऑन इमेज और भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है. यह जानकारी इंडिया टुडे ने एक रिपोर्ट के हवाले से दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
OnePlus Nord 4 में 6.74-inch OLED Tianma U8+ डिस्प्ले दिया है. इसमें 1.5K रेजोल्यूशन का सपोर्ट मिलता है. साथ ही यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 2150nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसकी कीमत 31,999 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Launched: वीवो ने भारत में लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये है सबसे पतला फोल्डेबल फोन
OnePlus Nord 4 में Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट हो सकती है. इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W का फास्ट चार्जिंग दिया है. यह फोन Android 14 OS पर काम करता है. इसमें यूजर्स को 3 साल के लिए एंड्रॉयड ओएस और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच दिया है.
यह भी पढ़ें: POCO F6 Review: पावरफुल मिड रेंज स्मार्टफोन, जानिए कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस
रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Nord 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेकेंडरी कैमरा 8-megapixel IMX355 Ultrawide angle दिया है. फ्रंट पर 16-megapixel Samsung S5K3P9 कैमरा दिया है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और कई अच्छे फीचर्स दिए जाएंगे.
aajtak.in