OnePlus Buds Z2 की बिक्री भारत में शुरू, जान लें कीमत और फीचर्स

OnePlus Buds Z2 TWS Sale: भारत में वन प्लस के नए इयरबड्स की बिक्री शुरू हो गई है. इसे कंपनी की वेबसाइट और स्टोर के अलावा इन जगहों से खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं इनमे क्या है खास.

Advertisement
OnePlus Buds Z2 OnePlus Buds Z2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • OnePlus Buds Z2 भारत में उपबल्ध, ये है कीमत
  • OnePlus Buds Z2 में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन सपोर्ट

OnePlus ने हाल ही में भारत में OnePlus 9RT लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी ने OnePlus Buds Z2 TWS इयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं. इसकी बिक्री भारत में आज से सुरू हो गई है. 

OnePlus Buds Z2 TWS इयरबड्स की कीमत 4,999 रुपये है. इसे आज से वन प्लस की वेबसाइट और स्टोर सहित ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

OnePlus Buds Z2 को दो कलर वेरिएंट्स - ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया गया था. OnePlus Buds Z2 में 11mm के डायनेमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. 

OnePlus Buds Z2 में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इन इयरबड्स में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फीचर भी और इसके साथ इनवॉयरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन फीचर भी ऐड किया गया है. 

OnePlus Buds Z2 में 40mAh की बैटरी दी गई है. यानी दोनों बड्स में 40-40mAh की बैटरी लगी है. केस में 520mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके 5 घंटे तक चलाया जा सकता है. 

ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन ऑफ करके 2 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप पा सकते हैं. केस के साथ 38 घंटे की बैटरी बैकअप मिलने का दावा कंपनी कर रही है. कंपनी ने ये भी कहा है कि 10 मिनट चार्ज करके आप इन्हें 5 घंटे तक चला सकते हैं. 

Advertisement

OnePlus Buds Z2 में तीन ऑडियो मोड्स दिए गए हैं. इनमें सिनेमैटिक मोड, मोबाइल गेमिंग मोड और इमर्सिव मोड का सपोर्ट है. इन बड्स में Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है.  

OnePlus Buds Z2 में IP55 रेटिंग भी है जो इसे डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट बनाती है. चार्जिंग केस भी कुछ हद तक वॉटर प्रूफ है. इन स के अलावा आपको इन इयरबड्स में वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है.  
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement