OnePlus 9RT भारत कब आएगा? क्या हो सकती है इसकी कीमत?

OnePlus 9RT चीन में तो लॉन्च हो गया है, लेकिन ये भारत कब आएगा? इस स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी? इस तरह के सवाल आपके मन में भी होंगे. आइए जानने की कोशिश करते हैं.

Advertisement
OnePlus 9RT OnePlus 9RT

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST
  • OnePlus 9RT को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है.
  • OnePlus 9R को कंपनी ने सिर्फ भारत के लिए लॉन्च किया था.

OnePlus ने हाल ही में OnePlus 9RT लॉन्च किया है. गौरतलब है कि OnePlus 9R को कंपनी ने सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए लॉन्च किया था, लेकिन OnePlus 9RT के साथ ऐसा नहीं है. 

दरअसल OnePlus 9RT को फिलहाल सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है. चूंकि भारत कंपनी के लिए मुख्य मार्केट्स में से एक है, इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कंपनी भारत में इसे लॉन्च करेगी. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 9RT को कंपनी भारत में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन को कंपनी 40 हजार रुपये के करीब रख सकती है. 

चीन में OnePlus 9RT को CNY 3,299 में लॉन्च किया गया है. इसे भारतीय रूपये में तब्दील करें तो ये लगभग 38,500 रुपये होता है. ये कीमत 8GB रैम और 128GB इंटर्नल स्टोरेज के लिए है. 

भारत में इसे थोड़ा महंगा रखा जा सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसे कंपनी 45,000 रुपये के आस पास रख सकती है. OnePlus 9RT का दूसरा वेरिएंट जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है उसे कंपनी लगभग 47000 रुपये में लॉन्च कर सकती है. 

फिलहाल कंपनी ने OnePlus 9RT के इंडिया लॉन्च पर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन हाल ही में वन प्लस के एक डिवाइस को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी BIS पर अगस्त में स्पॉट किया गया था. माना जा रहा है कि ये OnePlus 9RT ही होगा. 

Advertisement

OnePlus 9RT के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.62 इंच की E4 OLED डिस्प्ले दी गई है. 

OnePlus 9RT में 120Hz रिफ्रेश रेट है और इसमें HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलता है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस दिया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement