OnePlus 9 सीरीज इस दिन हो रहा है भारत में लॉन्च, तीन मॉडल आएंगे

OnePlus 9 Series Launch Date: कंपनी ने लॉन्च डेट कन्फर्म कर दिया है. इसका टीजर भी जारी हो चुका है. ऐमेजॉन इंडिया ने इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी तैयार कर ली है.

Advertisement
OnePlus 9 Render OnePlus 9 Render

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • OnePlus भारत में अपने तीन नए स्मार्टफोन्स इसी महीने लॉन्च करेगा.
  • OnePlus 9 , OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 मॉडल्स ऐमेजॉन पर होंगे लॉन्च.

OnePlus का फ्लैगशिप सीरीज OnePlus 9 इसी महीने लॉन्च हो रहा है. लॉन्च डेट एक तरह से कन्फर्म है. अब OnePlus 9 सीरीज की उपलब्धता की भी डीटेल्स आनी शुरू हो गई हैं. 

OnePlus की तरफ से एक टीजर पोस्टर भी जारी किया गया है. गौरतलब है कि OnePlus 9 को 8 मार्च को पेश किया जाएगा. हालांकि OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R 23 मार्च से उपलब्ध हो सकता है. 

Advertisement


ये तीनों स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च होंगे. OnePlus के तीनों नए स्मार्टफोन्स की बिक्री ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से होगी. 8 मार्च के लिए ऐमेजॉन इंडिया ने एक डेडिकेटेड पेज तैयार कर लिया है. यहां 8 मार्च की तारीख देखी जा सकती है. 

OnePlus 9 सीरीज के टीजर में कोई स्मार्टफोन नहीं दिखाई दे रहा है. बल्कि यहां अर्थ की तस्वीर है जो NASA ने Hasselblad के साथ मिल कर कैप्चर की थी, वो दिखाई जा रही है. इससे ये साफ ही OnePlus ने इस बार कैमरों के लिए Hasselblad के साथ करार किया है. 

OnePlus 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स पहले से ही क्लियर हो चुके हैं. इनमें से OnePlus 9R में Snapdragon  690 प्रोसेसर दिया जाएगा. जबकि OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर होगा. 

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. कैमरे की बात करें तो OnePlus 9R में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. हालांकि यहां 30W ही फास्ट चार्ज मिलने की उम्मीद है. 

Advertisement

OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R के डिजाइन रेंडर लीक हो चुके हैं. कैमरा के पास Hasselblad की ब्रांडिंग देखी जा सकती है और इस बार भी वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement