सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी OnePlus स्मार्ट वॉच की डीटेल्स

OnePlus Watch एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. हाल ही में ओपो ने भी ऐपल वॉच जैसी दिखने वाली स्मार्ट वॉच लॉन्च की है.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST
  • OnePlus लेकर आ सकता है स्मार्ट वॉच
  • सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखी वन प्लस वॉच की डीटेल्स
  • कंपनी ने अब तक नहीं दी है ऑफिशियल जानकारी

OnePlus ने अब तक स्मार्ट वॉच नहीं लॉन्च किया है. दूसरी कंपनियां इन दिनों स्मार्टफोन्स के अलावा इयरबड्स और वॉच लॉन्च कर रही हैं. अब ज़ाहिर है OnePlus भी इस रेस में आना चाहता है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ OnePlus Watch के बारे में कंपनी जल्द ही ऐलान कर सकती है. हालांकि कंपनी के को-फाउंडर Carl Pei ने एक  2016 में एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में उन्होंने स्केच पोस्ट किया था जिसमें वॉच का अलग अलग एंगल था.

Advertisement

कंपनी के को फाउंडर ने तब कहा था डिज़ाइन कंपलीट करने के बावजूद उन्होंने इसे स्क्रैप करने का फ़ैसला किया है,क क्योंकि फ़ोकस्ड रहना है.

91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ OnePlus Watch को इनफोकॉम मीडिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) पर स्पॉट किया गया है. ये सर्टिफिकेशन पोर्टल है और यहां इस स्मार्ट वॉच को  W301GB के नाम से देखा गया है.

टेक रेडार की एक ताजा रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वन प्लस के पूर्व इंप्लॉइ ने भी ये कन्फर्म किया है कि कंपनी स्मार्ट वॉच बिज़नेस को लेकर गंभीर है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इंडस्ट्री इंसाइडर्स ने कहा है कि वन प्लस पिछले साल से स्मार्ट वॉच को लेकर ऐक्टिव है. हालाँकि ये साफ़ नहीं है कि कंपनी OnePlus Watch कब लॉन्च करेगी.

हाल ही में Oppo ने भारत में स्मार्ट  वॉच लॉन्च किया है. ये देखने में ऐपल वॉच जैसी ही है. चूंकि वन प्लस भी उसी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर आती है जिसके अंदर वन प्लस है. ऐसे में ओपो वॉच को और बेहतर तरीक़े से रीब्रांड करके भी वन प्लस स्मार्ट वॉच पेश कर सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement