भारत कैसे बनेगा AI हब? Nvidia CEO ने बताया सीक्रेट, रिलायंस के साथ हुई डील

Nvidia AI Summit 2024 में कंपनी के फाउंडर और CEO जेन्सेन हुआंग ने भी हिस्सा लिया. गुरुवार को जेन्सेन इस इवेंट में पहुंचे थे. उन्होंने इस मौके पर भारत के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. जेन्सेन ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की और रिलायंस के साथ भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने को लेकर करार भी किया है. साथ ही उन्होंने भारत को AI हब बनाने का मंत्र भी दिया है.

Advertisement
Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी. Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर की ग्लोबल कंपनी और चिपमेकर Nvidia के प्रमुख जेन्सेन हुआंग ने भारत को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं. वो Nvidia समिट में भारत आए थे. इस दौरान उन्होंने भारत को AI हब बनाने का मंत्रा भी दिया. साथ ही उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ AI को लेकर करार भी किया है. 

इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए खास AI मॉडल लॉन्च किया है. इस AI मॉडल का नाम Nemotron-4-Mini-Hindi-4B है. कंपनी ने बताया कि इस AI मॉडल का इस्तेमाल करके फर्म्स अपना खुद का AI मॉडल तैयार कर पाएंगी. उन्होंने इंडिया टुडे से खास बातचीत भी की, जिसमें भारत को AI हब बनाने का मंत्र दिया. 

Advertisement

भारत कैसे बनेगा AI हब? 

उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि भारत में डेटा मौजूद है. यहां पर लोग और इंग्रेडिएंट्स हैं, जरूरत है तो सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर की. बाहर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यहां लाने की जरूरत नहीं है. बल्कि यहां पर इंटेलिजेंस को डेवलप करने के बाहर एक्सपोर्ट करने की जरूरत है. 

रियालंस के साथ हुई डील

Jensen Huang ने भारत के लिए एक खास AI मॉडल भी लॉन्च किया है. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात भी की. इस मौके पर RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio अब दुनिया की सबसे बड़ी डेटा कंपनी बन चुकी है. 

यह भी पढ़ें: Nvidia CEO आए भारत, लॉन्च किया हिंदी लैंग्वेज AI Model, जानिए क्या है यह और कैसे करेगा काम

Nvidia के फाउंडर और सीईओ जेन्सेन हुआंग ने ऐलान किया रिलायंस और Nvidia मिलकर भारत में AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहे हैं. ये साझेदारी भारत को AI के क्षेत्र में एक प्रमुख देश बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगी.

Advertisement

क्या है Nvidia CEO का कहना?

हुआंग ने भारत के IT सेक्टर की प्रशंसा करते हुए कहा, 'दुनिया में बहुत कम देश हैं जहां कंप्यूटर साइंस और IT के क्षेत्र में इतने सारे ट्रेन्ड लोग हैं.' उन्होंने कहा, 'यह एक असाधारण समय है, जहां भारत के पास बड़ी संख्या में कंप्यूटर इंजीनियर और एक बड़ी जनसंख्या है. मैं इस साझेदारी के लिए मुकेश अंबानी के साथ काम करने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

यह भी पढ़ें: Nvidia CEO आए भारत, इंडिया टुडे से बातचीत में कहा - भारत में ही बनेगा AI

जेन्सेन से बातचीत में मुकेश अंबानी ने कहा कि हमें ये ध्यान रखना है कि न केवल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फायदा हर भारतीय तक पहुंचे बल्कि ये अफोर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हमारे मौजूदा फोन और कंप्यूटर पर ही लोगों को AI मिल सके. 

मुकेश अंबानी ने कहा कि Jio विश्वस्तर पर सबसे बड़ी डेटा कंपनी है. उन्होंने बताया कि Jio 15 सेंट प्रति GB के कम लागत पर डेटा प्रदान करती है. वहीं अमेरिका में यह पांच डॉलर प्रति GB है. उन्होंने कहा कि जैसा जियो ने डेटा में किया वैसी ही क्रांति अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में लाने की जरूरत है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement