Nokia ने भारत में लॉन्च किया AC, फोन से होगा कंट्रोल, जानें कीमत-फीचर्स

Nokia ने भारत में पहली बार एयर कंडीशनर्स लॉन्च किए हैं. क़ीमत की शुरुआत 30,999 रुपये से है और इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी.

Advertisement
Nokia AC Nokia AC

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST
  • Nokia ने भारत में AC की रेंज लॉन्च की है. कंपनी के मुताबिक़ ये ड्यूरेबल होगा.
  • Nokia AC को स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर सकेंगे और यहां अलग अलग यूज़र प्रोफ़ाइल भी बनेगा.

Nokia ने भारत में एयर कंडीशनर्स (AC) लॉन्च किया है. स्मार्टफ़ोन सेग्मेंट के बाद कंपनी अब होम अप्लाइंस मार्केट में भी एंट्री कर रही है. कंपनी ने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट हो कर कंट्रोल करने वाले एसी लॉन्च किए हैं.

Nokia के AC की शुरुआती क़ीमत 30,999 रुपये होगी और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से ख़रीदा जा सकता है. Nokia AC की बिक्री 29 दिसंबर से शुरू हो रही है.

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि एयर कंडीशनर्स पूरी तरह से भारत में ही डिज़ाइन  किए गए हैं और इंजीनियरिंग से लेकर प्रोडक्शन तक सबकुछ भारत में ही हुआ है. ये एसी ड्यूरेबल हों इस बात का कंपनी ने ख़ास ध्यान रखा है.

Nokia के एसी में एंट्री कोरेसिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भारतीय कस्टमर्स की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर किया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें दी गई स्मार्ट टेक्नोलॉजी से ये क्लाइमेट कंडीशन्स को मॉनिटर करता है और कमरे के अंदर की हवा से इंप्योरिटी भी कम कर सकता है.

कंपनी ने दावा किया है कि Nokia के एसी एनर्जी इफिशिएंट भी होंगे. इनमें इन्वर्टर मोड भी दिया गया है और स्मार्ट क्लाइमेट कंट्रोल के लिए इसमें इंटेलिजेंट मोशन सेंसर्स जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

ख़ास बात ये है कि Nokia के एसी को मोबाइल फ़ोन के ज़रिए कंट्रोल कर सकेंगे. स्मार्टफ़ोन से ही आप फ़िल्टर क्लीन रिमाइंडर, कस्टमाइज़ यूज़र प्रोफ़ाइल और स्मार्ट डायग्नोसिस करेगा.

कंपनी के मुताबिक़ इसके साथ स्टेब्लाइजर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि ये 145 से 256V तक का वोल्टेज रेंज दिया गया है. Nokia AC में 100% कॉपर होने के दाव किया गया है. इसके साथ ही इसमें फ़ोर-वे क्रॉसिंग टर्बोल क्रॉस फ्लो फ़ैन दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement