NoiseFit Crew Pro लॉन्च, सस्ती कीमत में मिलेगी Bluetooth कॉलिंग और ये शानदार फीचर्स

NoiseFit Crew Pro भारत में लॉन्च हो गई है. यह एक Affordable Smartwatch है. इसमें 1.4inch के डिस्प्ले के अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया है. साथ ही यह फुल चार्ज होने के बाद 7 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. यह स्मार्टवॉच Noise Health Suite के साथ आती है, जिसकी वजह से इसमें हेल्थ और फिटनेस फीचर एक्सेस करने को मिलते हैं.

Advertisement
NoiseFit Crew Pro भारत में लॉन्च. NoiseFit Crew Pro भारत में लॉन्च.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

Noise ने भारतीय बाजार में अपना नई स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है. इसका नाम NoiseFit Crew Pro है. यह एक किफायती स्मार्टवॉच है. इसमें  Super-bright AMOLED डिस्प्ले और Bluetooth calling का सपोर्ट दिया है. प्रीमियम फील देने के लिए इसमें मेटेलिक फिनिश का इस्तेमाल किया है. 

NoiseFit Crew Pro को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड किया है, जहां इसकी कीमत 2,199 रुपये है, जो इंट्रोडक्टरी कीमत है. यह कब तक लागू रहेगी, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. यह स्मार्टवॉच 5 लेदर स्ट्रैप्स कलर में आती है, जो यूजर्स के स्टाइल को सूट करती है. 

Advertisement

NoiseFit Crew Pro के स्पेसिफिकेशन 

NoiseFit Crew Pro में 1.4 इंच का AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन  240 x 240 पिक्सल है. इसमें 550 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी. यह राउंड डायल में आती है और इसमें मैटेलिक फिनिश देखने को मिलता है. 

Bluetooth 5.3 का सपोर्ट

यह स्मार्टवॉच Bluetooth 5.3 के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया है. यह हैंडफ्री कॉलिंग को सपोर्ट करती है. इसमें यूजर्स को डायलपैड भी एक्सेस  करने को मिलेगा. यूजर्स कॉल लॉग को नेविगेट कर सकेंगे. इसमें 10 कॉन्टेक्ट भी शामिल किए जा सकते हैं. 

Noise Health Suite भी मिलेगा

यह स्मार्टवॉच Noise Health Suite के साथ आती है, जिसकी वजह से इसमें हेल्थ और फिटनेस फीचर एक्सेस करने को मिलते हैं. इसमें 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स मिलता है. इसमें SpO2 सेंसर है, जो ब्लड में ऑक्सीजन की मात्रा को मांपता है. इसमें IP68 की रेटिंग दी है, जो इसे वॉटर रेसिस्टेंस बनाती है. 

Advertisement

इसमें 100 वॉच फेस दिए हैं. हालांकि इसमें वॉच फेस को कस्टमाइज भी कर सकेंगे. इसमें स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्रैक करने के लिए 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड दिए हैं. यह स्पोर्ट्स मोड इनडोर और आउटडोर एक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. इसमें कैमरा कंट्रोल फीचर भी मौजूद है. 

मिलेगा 7 दिन का बैटरी बैकअप 

इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है. इसको लेकर कंपनी का दाव है कि यह एक बार फुल चार्ज होने पर 7 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. कंपनी का दावा है कि इसमें 25 दिन का स्टैंडबाय बैकअप मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement