Netflix के रिचार्ज प्लान्स को लेकर कई लोगों की शिकायत रहती है. जल्द ही कंपनी एक नया प्लान इंट्रोड्यूस कर सकती है, जो फ्री होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एक फ्री प्लान इंट्रोड्यूस कर सकती है, जिसकी मदद से कंज्यूमर्स फ्री में कंटेंट देख सकेंगे. हालांकि, उन्हें ऐड दिखाए जाएंगे.
ये प्लान चुनिंदा मार्केट में रिलीज किया जाएगा. अगर सच में कंपनी इस प्लान को लॉन्च करती है, तो ये मौजूदा ऐड-सपोर्ट प्लान के बाद आएगा. फिलहाल कंपनी कई रीजन में ऐड-सपोर्ट वाला प्लान बेचती है.
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एशिया और यूरोपीय मार्केट के लिए एक फ्री प्लान इंट्रोड्यूस करने पर विचार कर रहा है. इन रीजन में कई टीवी नेटवर्क फ्री प्लान ऑफर करते हैं. इन प्लान में कंज्यूमर्स को Netflix का फ्री एक्सेस मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Netflix के बाद Disney Plus का बड़ा फैसला, पासवर्ड शेयर करने पर लगेंगे एक्स्ट्रा पैसे
इसके बदले उन्हें विज्ञापन देखने होंगे. मामले से जुड़े लोगों ने जानकारी दी है कि ये प्लान कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर व्यूअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए कर रही है. अगर ऐसा होता है तो ये कोई पहली बार नहीं होगा जब Netflix ने इस तरह का कदम उठाएगी.
इससे पहले भी कंपनी ऐसा कर चुकी है. कंपनी ने 2021 में एक फ्री प्लान इंट्रोड्यूस किया था. ये प्लान केनिया में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया था. हालांकि, एक साल बाद ही इस प्लान को बंद कर दिया गया था. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इस प्लान को एशिया और यूरोप में लॉन्च कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Netflix देगा यूजर्स को झटका! बंद हो जाएगा कंपनी का सबसे सस्ता सब्सक्रिप्शन प्लान
अमेरिका में कंपनी का इस प्लान को लॉन्च करने का कोई इरादा नहीं है. बता दें कि अमेरिकी बाजार में Ad-सपोर्ट प्लान मिलता है, जिसकी कीमत 6.99 डॉलर (लगभग 600 रुपये) है. भारत में कंपनी का शुरुआती प्लान 149 रुपये का आता है, जो मोबाइल यूजर्स के लिए है.
वहीं कंपनी का बेसिक प्लान 199 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है. इसमें 720P की क्वालिटी में कंटेंट मिलता है. इसके अलावा कंपनी 499 रुपये और 649 रुपये के दो अन्य प्लान्स ऑफर करती है, जो Full HD क्वालिटी और 4K + HDR के साथ आते हैं.
aajtak.in