Motorola के नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 13,999 रुपये

Motorola की भारत में अपनी टीवी लाइनअप को विस्तार मिला है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से पहले ई-कॉमर्स दिग्गज ने मोटोरोला ब्रांड के तहत स्मार्ट टीवी की नई रेंज को पेश किया है. ये नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं और इनकी बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होगी.

Advertisement
Motorola Revou Series Motorola Revou Series

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • ये नए टीवी मॉडल्स एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं
  • इनकी बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होगी
  • टोटल 4 टीवी मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं

Motorola की भारत में अपनी टीवी लाइनअप को विस्तार मिला है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल से पहले ई-कॉमर्स दिग्गज ने मोटोरोला ब्रांड के तहत स्मार्ट टीवी की नई रेंज को पेश किया है. ये नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स एंड्रॉयड 10 पर चलते हैं और इनकी बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होगी.
अगल-अलग स्क्रीन साइज और रिजोल्यूशन में टोटल 4 टीवी मॉडल्स लॉन्च किए गए हैं. ये मॉडल्स- 32-इंच HD, 40-इंच फुल-HD, 43-इंच और 55-इंच 4K रिजोल्यूशन वाले हैं.

Advertisement

Motorola Revou 55-इंच अल्ट्रा HD TV चारों मॉडल्स में से सबसे प्रीमियम मॉडल है. इसकी कीमत 40,999 रुपये रखी गई है. Revou रेंज में ही एक और स्मार्ट टीवी मॉडल Motorola Revou 43-इंच अल्ट्रा HD TV है और इसकी कीमत 30,999 रुपये है.

वहीं, एफोर्डेबल Motorola ZX2 सीरीज में दो मॉडल्स- Motorola ZX2 32-इंच HD Ready TV और Motorola ZX2 40-इंच फुल-HD TV को उतारा गया है. इनकी कीमतें क्रमश: 13,999 रुपये और 19,999 रुपये रखी गई है. इन चारों मॉडल्स की बिक्री 15 अक्टूबर से शुरू होगी.

Motorola Revou और Motorola ZX2 Smart TV सीरीज के फीचर्स:

ये चारों मॉडल्स एंड्रॉयड 10 टीवी सॉफ्टवेयर पर चलते हैं. इनमें 2GB रैम और Mali-G52 GPU के साथ 1.5GHz CA53 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. Motorola ZX2 रेंज मॉडल्स की इंटरनल मेमोरी 16GB है. तो वहीं Motorola Revou रेंज मॉडल्स में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.

Advertisement

ये सभी टीवी मॉडल्स Dolby Atmos, Dolby Audio, Dolby Studio Sound, Dolby Vision और HDR 10 को सपोर्ट करते हैं. इनमें सभी में डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है.

Motorola Revou रेंज की बात करें तो 55-इंच मॉडल में दो स्पीकर्स और दो ट्वीटर्स दिए हैं और इस मॉडल का टोटल साउंड आउटपुट 50W का है. वहीं, 43-इंच मॉडल में दो स्पीकर्स दिए गए हैं और टोटल आउटपुट 24W है. Motorola ZX2 रेंज की बात करें तो इन मॉडल्स में दो स्पीकर्स और दो ट्वीटर्स दिए गए हैं और टोटल आउटपुट 40W है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement