Motorola के Moto E7 Plus स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च किया जा रहा है. ये कंपनी की पॉपुलर E सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा. इस सीरीज में एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन्स रहते हैं. अपकमिंग Moto E7 Plus को ब्राजील में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है.
फिलहाल ऑफिशियल लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर Moto E7 Plus के लिए एक डेडिकेटेड पेज जारी किया गया है. इससे ये साफ है कि लॉन्च होने के बाद ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे से होगी. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इसके लिए कोई वर्चुअल इवेंट करेगी या सीधे इसकी घोषणा की जाएगी.
Moto E7 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि ये स्मार्टफोन पहले ही ब्राजील में लॉन्च हो चुका है. इसलिए इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स हमें मालूम हैं. हालांकि, भारतीय कीमत की जानकारी लॉन्च होने के बाद ही पता चल पाएगी.
इसमें HD+ रिजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच मैक्स विजन IPS TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में 48MP और 2MP के दो कैमरे मौजूद हैं. इसके फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है.
ये एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 4GB रैम 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
aajtak.in