Micromax करने जा रहा है वापसी, कंपनी ने ट्विटर पर जारी किया टीजर

इस महीने की शुरुआत में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स मिली थीं कि इंडियन मोबाइल फोन कंपनी माइक्रोमैक्स वापस आ सकती है. अब कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वो जल्द ही वापसी करने जा रही है.

Advertisement
Credit- Twitter/Micromax India Credit- Twitter/Micromax India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST
  • माइक्रोमैक्स बाजार में वापसी करने जा रहा है
  • सितंबर के अंत तक एक फोन हो सकता है लॉन्च
  • कंपनी ने ट्विटर पर जारी किया है एक टीजर

इस महीने की शुरुआत में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स मिली थीं कि इंडियन मोबाइल फोन कंपनी माइक्रोमैक्स वापस आ सकती है. अब कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि वो जल्द ही वापसी करने जा रही है.

कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में ये जानकारी मिली थी कि कंपनी अगले वित्त वर्ष के अंत तक लगभग 20 नए हैंडसेट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. साथ ही ये भी जानकारी मिली थी कि कंपनी ने इसी अवधि में मैन्युफैक्चरिंग और R&D के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करने का भी लक्ष्य रखा है. इन 20 स्मार्टफोन्स में से एक को सिंतबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

साथ ही माइक्रोमैक्स ने ये भी नोट किया है कि कंपनी भारत में मेक इन इंडिया मूवमेंट की शुरुआत होने से पहले से ही भारत में ही प्रोडक्ट्स बना रही थी.

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, को-फाउंडर राहुल शर्मा ने कहा है कि स्मार्टफोन मार्केट में फिर से दबदबा कायम करने का लक्ष्य लेकर चल रही है. साथ ही उन्होंने वादा किया है कि नए स्मार्टफोन्स काफी शानदार होंगे.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement