सावधान! WhatsApp नए तरीके से हो रहा है हाइजैक, सरकार ने दी वॉर्निंग, ऐसे रखें खुद को सेफ

WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी वॉर्निंग जारी की है और GhostPairing से दूर रहने को कहा है. दरअसल, साइबर ठग नए तरीके WhatsApp यूजर्स को शिकार बना रहे हैं और उनके अकाउंट को हाइजैक कर रहे हैं. यहां तक कि वे रियल टाइम आपकी चैट्स भी पढ़ सकते हैं. आइए इससे बचाव का भी तरीका जानते हैं.

Advertisement
WhatsApp पर मंडरा रहा GhostPairing का खतरा. (Photo: Unsplash) WhatsApp पर मंडरा रहा GhostPairing का खतरा. (Photo: Unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

WhatsApp यूजर्स के लिए एक सरकारी एजेंसी ने जरूरी वॉर्निंग जारी की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने एक नए खतरे के बारे में  बताया है और उससे सावधान रहने को कहा है. 

ये हाई रिस्क GhostPairing को लेकर है, जिसमें हैकर्स का ग्रुप बड़ी ही चालाकी के साथ WhatsApp अकाउंट को टेकओवर कर सकता है. वॉर्निंग में बताया है कि हैकर WhatsApp के डिवाइस-लिंकिंग फीचर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. बिना किसी ऑथेंटिकेशन के पेयरिंग कोड के जरिए अकाउंट को हाइजैक कर सकते हैं. यह इतना ज्यादा खतरनाक है कि हैकर्स रियल टाइम चैटिंग को पढ़ सकते हैं और सीक्रेट्स को लीक कर सकते हैं.  

Advertisement

साइबर ठग ऐसे हाइजैक करते हैं WhatsApp 

WhatsApp हैकिंग की शुरुआत एक सिंपल से मैसेज से होती है. जब विक्टिम को किसी जान-पहचान वाले कॉन्टैक्ट की तरफ से एक सिंपल सा मैसेज भेजा जाता है कि Hi, check this photo. मैसेज में एक लिंक होता है, जिसके अंदर फेसबुक जैसा प्रीव्यू नजर आता है. 

CERT-In का पोस्ट 

यह भी पढ़ें: किसी और के पास तो नहीं है आपके WhatsApp का एक्सेस, ऐसे करें चेक

जब विक्टिम उस प्रीव्यू को देखने की कोशिश करते हैं तो प्रोसेस के दौरान वह फोन नंबर की डिमांड करता है और वेरिफिकेशन करने को कहते हैं. वॉर्निंग में बताया है कि साइबर अटैकर्स इस तरह से विक्टिम के WhatsApp अकाउंट को हाइजैक कर लेते हैं. 

WhatsApp यूजर्स ना करें ये गलती 

कोई भी परिचित शख्स ऐसा मैसेज भेजता है और उस मैसेज में मोबाइल नंबर एंटर करने को कहता है तो सतर्क होने की जरूरत है. ऐसे किसी भी लिंक पर मोबाइल नंबर को वेरिफाई ना करें, जिसमें आपका WhatsApp हैक हो सकता है. 

Advertisement

WhatsApp की सेटिंग्स में है खास ऑप्शन

WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर लिंक्ड डिवाइस नाम का फीचर है, जिसको चेक करके जान सकते हैं कि WhatsApp अकाउंट कहां-कहां लॉगइन है. अनजान जगह लॉगइन होने पर उसे तुरंत लॉगआउट भी कर सकते हैं. यह सर्विस एंड्रॉयड और iOS दोनों में है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement