कार में Wifi, चोरी से बचाव, ओवर स्पीड अलर्ट... बड़े काम का है JioMotive, इतनी है कीमत

कार ट्रैकिंग, ओवरस्पीड अलर्ट, कार की बैटरी हेल्थ और कार में वाईफाई जैसे सभी काम के लिए एक खास डिवाइस क यूज कर सकते हैं. इसका नाम JioMotive है, जो अभी Amazon India पर बहुत ही सस्ते दाम में मिल रहा है. यह डिवाइस ई-सिम सपोर्ट, वाईफाई सपोर्ट, कार ट्रैकिंग आदि फीचर्स के साथ आता है. इसका एनुअल सब्सक्रिप्शन सिर्फ 500 रुपये का है.

Advertisement
 JioMotive की मदद से लाइव ट्रैकिंग, वाईफाई सपोर्ट मिलता है. (Photo: jio.com) JioMotive की मदद से लाइव ट्रैकिंग, वाईफाई सपोर्ट मिलता है. (Photo: jio.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

कार और उसमें बैठे अपनों की सेफ्टी और सुविधा के लिए Jio का एक खास डिवाइस यूज कर सकते हैं. ये डिवाइस JioMotive है. इस डिवाइस की मदद से पूरी कार में Wifi सपोर्ट, लोकेशन ट्रैकिंग, हाई स्पीड अलर्ट और लो बैटरी जैसे अलर्ट मिलते हैं. 

Jio का यह प्रोडक्ट पहले ही लॉन्च हो चुका है और अब कई प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ मिल रहा है. इसको कार में इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है और सेटअप करना भी काफी सिंपल है. यह eSIM सपोर्ट के साथ आता है. 

Advertisement

JioMotive की कीमत

JioMotive की कीमत 5,609 रुपये है और ऐमेजॉन इंडिया पर यह साढ़े तीन हजार रुपये में मिल रहा है. बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत और भी कम हो जाएगी.  यह डिवाइस ई-सिम सपोर्ट के साथ आता है. पहले साल के लिए सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है, उसके बाद एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. . 

JioMotive के खास फीचर्स 

  • 4G GPS ट्रैकिंग की सुविधा मिलती है. इससे यह रियल टाइम लोकेशन शेयर करता है.
  • Wi-Fi हॉटस्पॉट का सपोर्ट मिलेगा. कार के अंदर 8 डिवाइस तक हाई-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगे. 
  • सेफ्टी अलर्ट भी देता है, इसमें जियोफेंसिंग, टाइम फेंसिंग, एंटी-टो और डिवाइस टैम्परिंग अलर्ट को शामिल किया है. 
  • कार की हेल्थ भी बताता है. यह रिमोटली कार का डाइग्नोस्ट करता है और उसकी जानकारी देता है.
  • Jio Motive कार की बैटरी हेल्थ, इंजन हेल्थ आदि का बारे में बताता है. 
  • ओवरस्पीडिंग, तेज ब्रेकिंग और खराब ड्राइविंग को डिटेक्ट करता है और उसका अलर्ट भी देता है. 

OBD सपोर्ट के साथ आता है JioMotive

Advertisement

JioMotive, एक प्लग-एंड-प्ले ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD) डिवाइस है. यह डिवाइस कार के OBD-II पोर्ट से कनेक्ट हो जाता है और इसमें एक इन-बिल्ट Jio eSIM सपोर्ट मौजूद है. इसको आमतौर पर स्मार्टफोन पर JioThings App के माध्यम से मैनेज किया जाता है. 

OBD क्या होता है? 

OBD किसी भी कार का एक कंप्यूटर सिस्टम होता है. यह इंजन और उसके पार्ट्स की परफोर्मेंस को मॉनिटरिंग करता है और गड़बड़ी होने पर उसकी जानकारी भी देता है. कार में एक पोर्ट (OBD-II पोर्ट) दिया जाता है, जिसमें सर्विस सेंटर OBD केबल के जरिए अटैच करती है और कार के बारे में जानते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement