Jio vs Airtel vs Vi: जानिए टैरिफ महंगा होने के बाद किसका प्रीपेड प्लान है सस्ता

Airtel और Vi के बाद Jio के प्रीपेड प्लान्स भी महंगे हो गए हैं. Airtel और Vi के कई प्लान्स एक जैसे ही हैं. यहां पर आपको तीनों ही कंपनियों के Revised Plans के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement
Airtel Jio Vi Airtel Jio Vi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • Jio के प्रीपेड प्लान्स भी महंगे हो गए हैं
  • यहां जाने किसका प्लान है सस्ता

Airtel और Vi के बाद Jio के प्रीपेड प्लान्स भी महंगे हो गए हैं. Jio की नई दरें 1 दिसंबर से लागू हो गई है. यहां पर आपको तीनों ही कंपनियों के Revised Plans के बारे में बता रहे हैं. 

Airtel और Vi के कई प्लान्स एक जैसे ही हैं. Airtel और Vi के अनलिमिटेड वॉयस बंडल्स की कीमत 179 रुपये से शुरू होती है. इसमें 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 300SMS और  2GB डेटा दिया जाता है. इसी बेनिफिट के साथ Jio का प्रीपेड प्लान 155 रुपये का आता है. 

Advertisement

28 दिन की वैलिडिटी के साथ Airtel और Vi के 299 रुपये और 359 रुपये वाले प्लान्स उपलब्ध हैं. 28 दिन की वैलिडिटी के साथ Airtel का 265 रुपये और Vi का 269 रुपये वाला प्लान भी आता है. इसी वैलिडिटी के साथ Jio का 239 रुपये और 299 रुपये वाला प्लान भी उपलब्ध है. 

56 दिन की वैलिडिटी के साथ Airtel के 479 और 549 रुपये वाले प्लान्स उपलब्ध हैं. इसी वैलिडिटी के साथ Vi के 479 रुपये और 539 रुपये वाले प्लान्स उपलब्ध हैं. 56 दिन की वैलिडिटी के साथ Jio के 479 और 533 रुपये वाले प्लान्स आते हैं. 

84 दिन की वैलिडिटी के साथ Vi के तीन प्लान्स आते हैं. इसमें 459 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये के प्लान्स शामिल हैं. Airtel 455 रुपये, 719 रुपये और 839 रुपये वाले प्लान्स 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. इस वैलिडिटी के साथ Jio के 395 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये वाले प्लान्स उपलब्ध हैं.

Advertisement

365 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स की बात करें तो Airtel के 1799 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान्स उपलब्ध हैं. इसी वैलिडिटी के साथ Vi के 1799 रुपये और 2899 वाले प्लान्स आते हैं. Jio का 2879 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसके अलावा Jio का 1559 रुपये वाला प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement