भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट, IT मंत्रालय के ऑर्डर पर एक्शन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) से कहा, भारत में पाक सरकार के X अकाउंट को बंद कर दिया जाए. X ने भारत सरकार की इस रिक्वेस्ट पर एक्शन लेते हुए उस अकाउंट को बंद कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि पाक सरकार का X अकाउंट अब भारत में नजर नहीं आएगा.

Advertisement
X platform (Photo: Getty) X platform (Photo: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT मंत्रालय) ने Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) के कहा कि भारत में पाक सरकार के X अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाए. X ने भारत सरकार की इस रिक्वेस्ट पर एक्शन लेते हुए उस अकाउंट को भारत में बंद कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि पाक सरकार का X अकाउंट अब भारत में नजर नहीं आएगा. 

Advertisement

X प्लेटफॉर्म एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर है, जहां दुनियाभर के नेता और सरकारों के वेरिफाइड अकाउंट होते हैं. इन अकाउंट के जरिए वे अपने देश के फैसले और अन्य जानकारी देती हैं. भारत में ये अकाउंट ब्लॉक हो चुका है, जिसका स्क्रीनशॉट्स नीचे देख सकते हैं.

 

ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट्स में आप देख सकते हैं, जिसमें लिखा है कि IN यानी भारत में कानूनी मांग के चलते पाकिस्तान सरकार के अकाउंट को रोक दिया गया है. 

मंगलवार को हुआ था हमला  

बताते चलें कि मंगलवार को भारत के जम्मू-कश्मीर में पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में कई पर्यटकों की जान चली गई. इस हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से कई बड़े फैसले लिए जा चुके हैं. 

यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि पहलगाम में हमले के बाद भारत में बुधवार शाम को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े फैसले लिए गए. 

Advertisement
  • सबसे पहला फैसला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाए. 
  • दूसरा फैसला है कि पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास अब बंद किया जाए. 
  • भारत ने तीसरा कड़ा कदम उठाते हुए इंडस वॉटर ट्रीटी (जल संधि) को भी रोक दिया है. 
  • चौथा फैसला यह है कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनायिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. 
  • पांचवां और अहम फैसला है कि अब पाकिस्तानियों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा.

अब गुरुवार को भारत में X प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान सरकार का अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया. X प्लेटफॉर्म एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां दुनियाभर के नेता और लगभग सभी देशों के प्रतिनिधित्व के अकाउंट होते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement