iPhone 13 में मिल सकता है सैटेलाइट कॉलिंग फीचर, बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग

iPhone 13 सीरीज में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर दिया जा सकता है. ऐपल के पॉपुलर अनालिस्ट ने ये दावा किया है. उनका कहना है कि इसके लिए क्वॉल्कॉम का चिपसेट कंपनी यूज करेगी.

Advertisement
iPhone 13 concept iPhone 13 concept

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • iPhone 13 में सैटेलाइट कम्यूनिकेशन फीचर दिया जा सकता है.
  • iPhone 13 सीरीज के तहत कंपनी चार स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है.

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल सितंबर में iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर सकती है. वक्त नजदीक है और हर दिन iPhone 13 सीरीज से जुड़ी खबरें आ रही हैं. iPhone 13 को कंपनी सितंबर के आखिर में लॉन्च कर ससकती है. 

मैक रूमर्स की रिपोर्ट मुताबकि पॉपुलर ऐपल अनालिस्ट Ming Chi Kuo के मुताबिक iPhone 13 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जा सकती है. यानी इससे यूजर्स डायरेक्ट सैटेलाइट कॉलिंग की जा सकती है. 

Advertisement

अगर iPhone 13 सीरीज में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाती है तो ऐसे में नेटवर्क की उपलब्धता के भी कॉलिंग की जा सकेगी. क्योंकि सैटेलाइट फोन्स आम स्मार्टफोन्स की तरह तरह टेरेस्ट्रियल सेल साइट्स यूज नहीं करते, जबकि यहां रेडियो का यूज होता है और इसके जरिए सैटेलाइट कॉल्स होती हैं. 

सैटेलाइट फोन्स का फायदा ये होता है कि दुनिया के किसी कोने में अगर नेटवर्क न भी हो तो कॉलिंग मुमकिन है. हालांकि कई जगहों पर सैटेलाइट फोन्स भी काम नहीं करते हैं. 

iPhone 13 में सैटेलाइट कॉलिंग फीचर होगा या नहीं ये तो लॉन्च डेट पर ही पता चलेगा. इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 13 में Qualcomm X60 चिपसेट का यूज किया जाएगा जो फोन को लो अर्थ ऑर्बिट सैटेलाइट से कनेक्ट करने में मदद करेगा. 

इस बार आईफोन में डिजाइन चेंज की उम्मीद नहीं है. थोड़ा मेकओवर जरूर मिलेगा, लेकिन iPhone 12 के मुकाबले डिजाइन वैसा ही होगा. डिस्प्ले, नॉच और कैमरा में बड़ा बदलाव देखने को जरूर मिल सकता है. 

Advertisement

सितंबर में कंपनी इस चार iPhone 13 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. इनमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max और iPhone 13 Mini शामिल होंगे. 

iPhone 13 Pro Max इनमें से सबसे महंगा होगा और ज्यादातर हाई एंड फीचर्स इसी स्मार्टफोन्स में मिलेंगे. हालांकि इन सभी चार मॉडल्स में एक ही प्रोसेसर दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement