नए iPhone में दिया जा सकता है 120Hz रिफ़्रेश रेट, कैमरे में होगा बड़ा इंप्रूवमेंट

Apple iPhone 12 सीरीज में इस बार बड़़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी हाई रिफ्रेश रेट के साथ फोन लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
iPhone 11 Pro iPhone 11 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • iPhone 12 में दो रिफ्रेश रेट का ऑप्शन दिया जा सकता है
  • iPhone 12 के कैमरे में बड़े बदलाव किए जाएंगे
  • लीक़्ड स्क्रीनशॉट से मिली जानकारी, 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले

ऐपल भी इस बार हाई रिफ़्रेश रेट के साथ इस बार नए आईफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार सितंबर नहीं, बल्कि कंपनी अक्टूबर में नए आईफ़ोन लॉन्च कर सकती है.

iPhone 12 सीरीज़ में 120Hz रिफ़्रेश रेट दिया जा सकता है. जॉन प्रॉसर नाम के एक टिप्सटर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर की है. इसके ज़रिए दरअसल उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की है कि कंपनी 120Hz रिफ़्रेश रेट सपोर्ट दे सकती है.

Advertisement

इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक़ iPhone 12 Pro Max की सेटिंग्स में दो ऑप्शन्स दिए जाएंगे. इनमें हाई रिफ़्रेश रेट एनेबल करने और ऐडेप्टिव रिफ़्रेश रेट सेट करने का ऑप्शन दिया गया है. पहला ऑप्शन एनेबल करने पर 120Hz होगा, जबकि दूसरे में 60Hz रिफ़्रेश रेट.

रिफ़्रेश रेट के अलावा इस बार आईफ़ोन में और भी बड़े बदलाव होने की ख़बर है. लीक्ड जानकारी के मुताबिक़ iPhone 12 Pro में LiDAR असिस्टेड ऑटोफोकस दिया जा सकता है.

स्क्रीनशॉट से ये भी बात निकल कर आ रही है कि वीडियो और नाइट मोड फोटॉग्रफी के लिए सब्जेक्ट डिटेक्शन का भी फ़ीचर दिया जाएगा. इसके अलावा इस इस बार 120fps और 240fps पर 4K रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट दिया जा सकता है.

ऐपल से ही जुड़ी दूसरी ताज़ा रिपोर्ट की बात करें तो कंपनी भारत में जल्द ही ऑनलाइन ऐपल स्टोर लॉन्च कर सकता है. फेस्टिव सीज़न से पहले कंपनी भारत में ऑनलाइन स्टोर शुरू करेगी. हालाँकि फ़िज़िकल ऐपल स्टोर 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement