Instagram में दिए जाएंगे ये दो नए फीचर्स, फैंस को था काफी दिनों से इनका इंतजार

इंस्टाग्राम में कुछ नए फीचर्स आने वाले हैं. इनमें से एक पुराना फीचर है जिसे कंपनी वापस ले कर आ रही है, जबकि एक ऐसा फीचर है जो स्नैपचैट से इंस्पायर्ड है.

Advertisement
Instagram Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST
  • इंस्टाग्राम में दो मच अवेटेड फीचर्स आ रहे हैं.
  • एक पुराना फीचर है, जबकि दूसरे स्नैपचैट से इंस्पायर्ड है

इंस्टाग्राम में कुछ दिलचस्प फीचर्स आ रहे हैं. इन फीचर्स में से एक स्टोरी रिएक्शन का फीचर है जो काफी दिलचस्प लग रहा है. डेवेलपर Alessandro Paluzzi ने इंस्टाग्राम के कुछ अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताया है. 

Alessandro Paluzzi ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. इस स्क्रीनशॉट में स्टोरी रिएक्शन का एक नया तरीका है. अब तक किसी भी स्टोरी पर ऑडियो मैसेज के जरिए रिएक्ट नहीं किया जा सकता है. 

Advertisement

आने वाले समय में इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से स्टोरी पर ऑडियो मैसेज के जरिए रिएक्ट किया जा सकेगा. रिएक्शन के दूसरे ऑप्शन पहले जैसे ही रहेंगे. 
शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में स्टोरी रिएक्शन की जगह वैसे ही नॉर्मल फीचर्स हैं, लेकिन नीचे की तरफ एक माइक आइकॉन देखा जा सकता है. इसे टैप करके स्टोरी का रिक्शन बोल कर भी दिया जा सकेगा. 

गौरतलब है कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने क्रोनोलॉजिकल फीड को दुबारा अपने प्लैटफॉर्म पर लाया है. इसके तहत यूजर्स अपने फेवरेट फीड के पोस्ट्स देख सकेंगे. जिन अकाउंट्स के पोस्ट अपनी फीड में देखना चाहते हैं उसे भी सेलेक्ट कर सकेंगे. 

इंस्टाग्राम में इन फीचर्स के अलावा आने वाले समय में कई नए फीचर्स भी दिए जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के नए वर्जन ऐप में दो ऑप्शनल फीड्स दिए गए हैं. इसे टॉप में इंस्टाग्राम को लोगो को टैप करके ऐक्सेस किया जा सकता है. 

Advertisement

क्रोनॉलॉजिकल फीड के तहत अपने फेवरेट्स में 50 अकाउंट्स तक ऐड कर सकते हैं. जिन अकाउंट्स को आपने यहां ऐड करके रखा है उनके ही पोस्ट आपकी इंस्टा फीड में दिखेंगे. 

इंस्टाग्राम के इस फीचर की वजह से आपके फेवरेट अकाउंट्स होम फीड में ऊपर दिखेंगे. आप चाहें तो फेवरेट लिस्ट में किसी को भी ऐड या रिमूव कर सकते हैं. आपको बता दें कि ये डिफॉल्ट नहीं हैं और डिफॉल्ट फीड के तौर पर अभी जैसे पोस्ट दिखते हैं वैसे ही दिखेंगे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement