6 दिन में दूसरी बार डाउन हुआ Instagram, यूजर्स ने की रिपोर्ट, चल नहीं रहा इंस्टा

Instagram फिर हुआ डाउन, जिसके बाद हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट की है कि वे इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. Downdetector के मुताबिक, 52 हजार से अधिक यूजर्स ने इस समस्या का सामना किया है. यह समस्या ऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को फेस करनी पड़ी. बीते 6 दिन में दूसरी बार इंस्टा की सर्विस डाउन हुई हैं.

Advertisement
Instagram फिर हुआ डाउन. Instagram फिर हुआ डाउन.

aajtak.in

  • नई दिल्ली. ,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

Instagram डाउन हो गया है, जिसके बाद हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट की. यूजर्स ने रिपोर्ट में बताया कि वे इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, 52 हजार से अधिक यूजर्स ने इस समस्या का सामना किया है. यह समस्या ऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को फेस करनी पड़ी. इंस्टाग्राम बीते 7 दिन में दूसरी बार डाउन है, जबकि एक महीने में यह तीसरी बार हुआ है. 

Advertisement

Downdetector के मुताबिक, यह एक ग्लोबल आउटेज है. इसमें दुनियाभर के करीब 50 प्रतिशत तक यूजर्स ऐप पर प्रभावित हुए हैं. वहीं 29 प्रतिशत लोगों को सर्वर संबंधित समस्या आई और 21 प्रतिशत लोगों को लॉगइन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी तक आउटेज की वजह का पता नहीं चला है. 

ये भी पढेंः Instagram Down: WhatsApp के बाद इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन, 24 घंटे में Meta को बड़ा झटका

#instagramdown हुआ ट्रेंड 

Instagram के डाउन होते ही यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (X) का सहारा लिया और इस समस्या के बारे में बताया. इंस्टाग्राम आउटेज की जानकारी देते हुए कई यूजर्स ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए. ऐसे में बहुत से लोगों ने  #instagramdown का इस्तेमाल करके पोस्ट शेयर की. 

ये भी पढ़ेंः Instagram Down: इंस्टाग्राम की सर्विस हुई ठप? हजारों यूजर्स परेशान

Advertisement

20 जुलाई को भी डाउन 

इंस्टाग्राम की सर्विस इससे पहले 20 जुलाई के दिन भी डाउन हो गई थीं और उस दिन भी दुनियाभर में मौजूद यूजर्स ने इस समस्या का सामना करना पड़ा था. 20 जुलाई को सुबह को ही WhatsApp भी डाउन हो गया था, जिसके बाद यूजर्स मैसेज सेंड और रिसीव नहीं कर पा रहे थे. 

1 महीने में तीसरा डाउन 

इससे पहले 11 जुलाई को भी एक आउटेज की जानकारी सामने आई थी, जिसमें यूजर्स Meta के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp आदि डाउन हो गए थे. इसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement