Instagram डाउन हो गया है, जिसके बाद हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट की. यूजर्स ने रिपोर्ट में बताया कि वे इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, 52 हजार से अधिक यूजर्स ने इस समस्या का सामना किया है. यह समस्या ऐप और इंस्टाग्राम यूजर्स को फेस करनी पड़ी. इंस्टाग्राम बीते 7 दिन में दूसरी बार डाउन है, जबकि एक महीने में यह तीसरी बार हुआ है.
Downdetector के मुताबिक, यह एक ग्लोबल आउटेज है. इसमें दुनियाभर के करीब 50 प्रतिशत तक यूजर्स ऐप पर प्रभावित हुए हैं. वहीं 29 प्रतिशत लोगों को सर्वर संबंधित समस्या आई और 21 प्रतिशत लोगों को लॉगइन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि अभी तक आउटेज की वजह का पता नहीं चला है.
ये भी पढेंः Instagram Down: WhatsApp के बाद इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन, 24 घंटे में Meta को बड़ा झटका
Instagram के डाउन होते ही यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (X) का सहारा लिया और इस समस्या के बारे में बताया. इंस्टाग्राम आउटेज की जानकारी देते हुए कई यूजर्स ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए. ऐसे में बहुत से लोगों ने #instagramdown का इस्तेमाल करके पोस्ट शेयर की.
ये भी पढ़ेंः Instagram Down: इंस्टाग्राम की सर्विस हुई ठप? हजारों यूजर्स परेशान
इंस्टाग्राम की सर्विस इससे पहले 20 जुलाई के दिन भी डाउन हो गई थीं और उस दिन भी दुनियाभर में मौजूद यूजर्स ने इस समस्या का सामना करना पड़ा था. 20 जुलाई को सुबह को ही WhatsApp भी डाउन हो गया था, जिसके बाद यूजर्स मैसेज सेंड और रिसीव नहीं कर पा रहे थे.
इससे पहले 11 जुलाई को भी एक आउटेज की जानकारी सामने आई थी, जिसमें यूजर्स Meta के प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp आदि डाउन हो गए थे. इसकी वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
aajtak.in