भारतीय किस काम में कर रहे सबसे ज्यादा AI का यूज, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

भारत में AI का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग कर रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी ग्लोबल ऑनलाइन सेफ्टी सर्वे रिपोर्ट में बताया है कि भारत में जनरेटिव AI का इस्तेमाल बढ़ रहा है. भारत में भी लोगों को वहीं चिंताएं हैं, जो AI को लेकर दुनिया भर के दूसरे देशों में लोगों को परेशान करती है. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या कुछ खास है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ने सेफर इंटरनेट डे के मौके पर अपनी ग्लोबल ऑनलाइन सेफ्टी सर्वे 2025 रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में दुनिया और भारत में AI के इस्तेमाल को लेकर कई ठोस जानकारी दी गई हैं. रिपोर्ट की मानें, तो भारत में जनरेटिव AI का इस्तेमाल बढ़ा है. इस रिपोर्ट के लिए 19 जुलाई से 9 अगस्त 2024 के बीच वेब सर्वे किया गया था. 

Advertisement

इस सर्वे में 15 देशों के 14,800 बच्चों के हिस्सा लिया था. इसमें हिस्सा लेने वाले बच्चों की उम्र 6 साल से 17 साल के बीच थी. रिपोर्ट की मानें, तो भारत में AI का इस्तेमाल ग्लोबल एवरेज के दोगुने से भी ज्यादा बढ़ा है. 

कौन कर रहा है AI का सबसे ज्यादा यूज?

भारत में AI का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ट्रांसलेशन, सवालों के जवाब खोजने, काम की एकुरेसी को बढ़ाने और बच्चों के स्कूल वर्क में मदद करने में किया जा रहा है. साथ ही ग्लोबल ट्रेंड की तरह ही भारत में भी AI के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंताएं हैं. इसमें मुख्य रूप से ऑनलाइन धोखाधड़ी, डीपफेक और AI स्कैम को लेकर चिंता है. 

यह भी पढ़ें: क्या होते हैं Mule बैंक अकाउंट, जिन्हें ट्रैक करने के लिए सरकार करेगी AI का इस्तेमाल

Advertisement

ग्लोबल ऑनलाइन सेफ्टी सर्वे 2025 की मानें, तो सर्वे में हिस्सा लेने वाले 65 फीसदी लोगों ने AI का इस्तेमाल किया है. ये साल 2023 के मुकाबले 26 फीसदी ज्यादा है. मिलेनियल्स सबसे ज्यादा AI का इस्तेमाल कर रहे हैं. लगभग 84 फीसदी मिलेनियल्स ने AI का इस्तेमाल किया है. 

किस काम में लोग कर रहे हैं इस्तेमाल?

इस सर्वे में हिस्सा लेने वाले 62 परसेंट लोगों ने माना है कि वो AI के साथ सहज महसूस करते हैं. इसके इस्तेमाल की बात करें, तो 69 फीसदी लोग AI का इस्तेमाल ट्रांसलेशन टूल के तौर पर करते हैं. वहीं 67 फीसदी लोग इसका इस्तेमाल सवालों के जवाब खोजने के लिए, 66 फीसदी काम में एकुरेसी बढ़ाने के लिए और 64 परसेंट लोग AI का यूज बच्चों को स्कूल के काम में मदद के लिए करते हैं. 

यह भी पढ़ें: Sundar Pichai के अलावा इस AI दिग्गज से मिले PM Modi

वहीं 76 परसेंट लोगों को डर है कि AI की वजह से ऑनलाइन शोषण बढ़ेगा. 74 परसेंट लोगों को डीपफेक, 73 परसेंट को धोखाधड़ी की और 70 परसेंट लोगों को AI हैलोसिनेशन का डर है. वहीं 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के AI यूज करने पर चिंता जताई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement